पटना: शनिवार को एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजधानी में छापेमारी के दौरान 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की काफी दिनों से अलग-अलग मामलों में पुलिस को तलाश थी.
गिरफ्त में आया कुख्यात रामनाथ
एसटीएफ ने बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात अपराधी रामनाथ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पटना के कंकड़बाग इलाके से पकड़ा गया है. वह बीजेपी नेता धीरज कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. रामनाथ ने इसी साल मई में धीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी
आपको बता दें कि रामनाथ कुमार उर्फ राहुल कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. वीरपुर और बेगूसराय के मुफस्सिल थाने में कई केस दर्ज है. पुलिस लगातार टीम बनाकर इसे बिहार के कई जिलों में कई दिनों से खोज रही थी.
शातिर गुड्डू सिंह गिरफ्तार
एसटीएफ ने राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. वह शेखपुरा के धरसैनी थाना क्षेत्र के बरबीघा का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि उसने अक्टूबर 2015 में पटना जिले के भदौर थाना अंतर्गत जगत सिंह और जवाहर सिंह की हत्या कर दी थी.