ETV Bharat / state

Bihar STET 2019: 22 जून तक जारी हो सकता है साइंस, उर्दू और संस्कृत का रिजल्ट - STET results bihar

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के बाकी बचे तीन विषय साइंस, उर्दू और संस्कृत का रिजल्ट 22 जून तक जारी हो सकता है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने यह स्पष्ट किया है. 15 में से 12 विषय की परीक्षा का रिजल्ट 12 मार्च 2021 को जारी हुआ था.

Sanjay Kumar, Additional Chief Secretary, Education Department
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 4:22 PM IST

पटना: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) 2019 के बाकी बचे तीन विषय साइंस, उर्दू और संस्कृत का रिजल्ट 22 जून तक जारी हो सकता है. 12 मार्च 2021 को 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते तीन विषय के रिजल्ट पेंडिंग थे.

यह भी पढ़ें- 'फर्जी' का दंश झेल रहे 92000 शिक्षकों के लिए आखिरी मौका, 20 जुलाई तक करना होगा सर्टिफिकेट अपलोड

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ट्विटर पर एक छात्र के सवाल के जवाब में यह स्पष्ट किया कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. बैठक में STET 2019 के बाकी रिजल्ट को लेकर चर्चा हुई. तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है. उर्दू, संस्कृत और साइंस विषय के रिजल्ट 22 जून तक जारी किये जा सकते हैं.

  • @BiharEducation_ had a meeting with bseb and its technical partner yesterday to review the publication of remaining stet results of urdu,sanskrit and science.technical issues have been sorted out and it is expected that the results would be published by 22/6/2021.

    — Sanjay Kumar (@sanjayjavin) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिजल्ट न आने से परेशान थे अभ्यर्थी
रिजल्ट न आने के चलते माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर साइंस, उर्दू और संस्कृत विषय के कैंडिडेट परेशान थे. अब उनकी परेशानी दूर होने के आसार हैं. जिन तीन विषयों के रिजल्ट पेंडिंग थे उनके बारे में शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. इन अभ्यर्थियों को सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन का मौका मिलेगा.

15 विषयों के लिए हुई थी परीक्षा
Bihar STET का आयोजन 15 विषयों के लिए किया गया था. पेपर 1 में 1,09,667 परीक्षार्थी और पेपर 2 में 45,284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12 मार्च 2021 को 12 विषय के रिजल्ट आए थे. पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर 24,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पेपर एक में 16,068 परीक्षार्थी और पेपर दो में 8,531 परीक्षार्थी सफल हुए थे.

7वें चरण में होगी नियुक्ति
Bihar STET 2019 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति 7वें चरण में होगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. इसमें 25,270 पद माध्यमिक और 12,065 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए हैं.

सितंबर 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
STET परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी हुआ था. 28 जनवरी 2020 को ऑफलाइन परीक्षा हुई थी. परीक्षा में 4 सेंटर पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा हुआ था. मामला हाईकोर्ट में गया था. कोर्ट ने अनियमितता पाये जाने पर परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली थी.

माध्यमिक (नौंवी और दसवीं) में इतनी सीटें हैं खाली

विषयसीटों की संख्या
अंग्रेजी5054
गणित5054
विज्ञान5054
सामाजिक विज्ञान 5054
हिन्दी3000
संस्कृत1054
उर्दू1000

उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) में इतनी सीटें हैं खाली

विषयसीटों की संख्या
अंग्रेजी2125
गणित2104
भौतिकी 2384
रसायन शास्त्र 2221
प्राणी शास्त्र (zoology)723
वनस्पति शास्त्र (Botany)835
कम्प्यूटर साइंस 1673

यह भी पढ़ें- 92 हजार नियोजित शिक्षकों पर लटकी तलवार! नहीं किया ये काम तो होगी सैलरी की रिकवरी, FIR भी दर्ज

पटना: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) 2019 के बाकी बचे तीन विषय साइंस, उर्दू और संस्कृत का रिजल्ट 22 जून तक जारी हो सकता है. 12 मार्च 2021 को 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते तीन विषय के रिजल्ट पेंडिंग थे.

यह भी पढ़ें- 'फर्जी' का दंश झेल रहे 92000 शिक्षकों के लिए आखिरी मौका, 20 जुलाई तक करना होगा सर्टिफिकेट अपलोड

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ट्विटर पर एक छात्र के सवाल के जवाब में यह स्पष्ट किया कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. बैठक में STET 2019 के बाकी रिजल्ट को लेकर चर्चा हुई. तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है. उर्दू, संस्कृत और साइंस विषय के रिजल्ट 22 जून तक जारी किये जा सकते हैं.

  • @BiharEducation_ had a meeting with bseb and its technical partner yesterday to review the publication of remaining stet results of urdu,sanskrit and science.technical issues have been sorted out and it is expected that the results would be published by 22/6/2021.

    — Sanjay Kumar (@sanjayjavin) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिजल्ट न आने से परेशान थे अभ्यर्थी
रिजल्ट न आने के चलते माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर साइंस, उर्दू और संस्कृत विषय के कैंडिडेट परेशान थे. अब उनकी परेशानी दूर होने के आसार हैं. जिन तीन विषयों के रिजल्ट पेंडिंग थे उनके बारे में शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. इन अभ्यर्थियों को सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन का मौका मिलेगा.

15 विषयों के लिए हुई थी परीक्षा
Bihar STET का आयोजन 15 विषयों के लिए किया गया था. पेपर 1 में 1,09,667 परीक्षार्थी और पेपर 2 में 45,284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12 मार्च 2021 को 12 विषय के रिजल्ट आए थे. पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर 24,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पेपर एक में 16,068 परीक्षार्थी और पेपर दो में 8,531 परीक्षार्थी सफल हुए थे.

7वें चरण में होगी नियुक्ति
Bihar STET 2019 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति 7वें चरण में होगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. इसमें 25,270 पद माध्यमिक और 12,065 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए हैं.

सितंबर 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
STET परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी हुआ था. 28 जनवरी 2020 को ऑफलाइन परीक्षा हुई थी. परीक्षा में 4 सेंटर पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा हुआ था. मामला हाईकोर्ट में गया था. कोर्ट ने अनियमितता पाये जाने पर परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली थी.

माध्यमिक (नौंवी और दसवीं) में इतनी सीटें हैं खाली

विषयसीटों की संख्या
अंग्रेजी5054
गणित5054
विज्ञान5054
सामाजिक विज्ञान 5054
हिन्दी3000
संस्कृत1054
उर्दू1000

उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) में इतनी सीटें हैं खाली

विषयसीटों की संख्या
अंग्रेजी2125
गणित2104
भौतिकी 2384
रसायन शास्त्र 2221
प्राणी शास्त्र (zoology)723
वनस्पति शास्त्र (Botany)835
कम्प्यूटर साइंस 1673

यह भी पढ़ें- 92 हजार नियोजित शिक्षकों पर लटकी तलवार! नहीं किया ये काम तो होगी सैलरी की रिकवरी, FIR भी दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.