पटना(मनेर): राजधानी पटना से सटे मनेर में समाजसेवी दिवंगत कृष्ण मुरारी शर्मा की 88वीं जयंती पर प्रखंड के शेरपुर गांव स्थित इंदर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में उनकी मूर्ति के अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सासंद रामकृपाल यादव और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे.
स्कूल बनवाने के लिए थी अपनी जमीन
इस मौके पर स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने कहा 'स्व. कृष्ण मुरारी शर्मा ने क्षेत्र और प्रदेश के लिए काफी कार्य किया है. जब तक वे जिंदा रहे, तब तक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहे. उन्होंने स्कूल बनवाने के लिए अपनी जमीन तक दी थी.'
ये भी पढ़ेंः मास्क पर ज्ञान दे रहे थे सुशील मोदी, खुद उड़ा रहे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ और बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.