पटना/रांची: चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रिम्स पहुंचे. इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बिहार और झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले तेजस्वी
- हमारी लड़ाई गरीब, नौजवान, दलित और आदिवासियों की लड़ाई है. इनके लिए हम लड़ते रहेंगे.
- उनके विकास की लड़ाई हमारी पार्टी ने हमेशा लड़ी है.
- मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं.
- बिहार के भी कई जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं.
- बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा चल रहा है.
- काम कुछ नहीं हो रहा है. लेकिन, समाज में बंटवारे की राजनीति चल रही है.
- अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार मिलते रहेंगे. सभी से मीटिंग करते रहेंगे.
- एक कमेटी बनाकर जानने की कोशिश करेंगे कि कौन-कौन सी सीटों पर हम मजबूत हैं. कहां और काम करने की कोशिश है. यहां भी हम चुनाव जीते हैं. मंत्री विधायक बने हैं.
- संसदीय चुनाव अलग एजेंडे पर होता है लेकिन बिहार और झारखंड के चुनाव का अलग एजेंडा रहेगा. बीजेपी को हराने का काम करेंगे.
सीटों पर असमंजस
तेजस्वी ने कहा कि कोई भी पार्टी में चुनाव के दौरान ये आम बात है कि सभी को टिकट और सीटों को लेकर असमंजस हो. सभी की उम्मीद होती है कि टिकट मिले. लेकिन, पार्टी ये देखकर चलती है कि कैसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज हो सकती है. ऐसा लग रहा है कि बिहार में गठबंधन खत्म होने वाला है. जिस तरह की खबरें आ रही है. पार्टी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. पार्टी में आने जाने से फर्क नहीं पड़ता है.
गौरतलब है कि झारखंड में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. तेजस्वी यादव ने अपने बयान पर झारखंड मे राजद को मजबूत करने का जिक्र किया है.