रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेताओं की ओर से चुनावी वादों पर जमकर तंज भी कसा जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आरजेडी के 10 लाख नौकरी के चुनावी धोषणा पर करारा प्रहार किया है.
जिन लोगों को पहले काम करने का मौका मिला तो वो कांड करने में लगे रहे, अब वो राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए हैं. इसलिए अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए झूठे वायदे कर रहे हैं. जिन लोगों ने अपने जीवन काल में एक दिन भी ईमानदारी पूर्वक रोजगार करके कुछ भी नहीं कमाया हो, उन्हें रोजगार के मुद्दे पर बात करने का नैतिक अधिकारी नहीं है.- तेजस्वी सूर्या, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजयुमो
तेजस्वी के घोषणा पर बीजेपी का आरोप
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रोजगार के मुद्दे पर अपना कार्ड खेला है. उन्होंने राज्य के युवाओं का 10 नौकरी देने की बात कही है. इस पर बीजेपी ने भी 19 लाख रोजगार देने का दावा किया है.
3 चरणों में चुनाव
- पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा.
- दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए होगा.
- तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा.
- वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.