नई दिल्ली: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर भारत कैंपेन को बीजेपी अपना मुद्दा बनाएगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कामकाज हुए हैं. सड़क बनी हैं, घर-घर शौचालय बनवाया गया, घर-घर गैस पहुंचायी गई. यही मनुष्य की आवश्यकता हैं, जिसको बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने पूरा करने का काम किया है. ये सभी ही मुद्दे होंगे.
डॉ. जायसवाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिहार के लिए बड़ी नीति है. बिहार के लोगों को 8 वर्षों के बाद तकनीकी शिक्षा मिलेगी और बिहार सरकार भी कौशल विकास पर जोर देगी. बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं के चलते बड़े उद्योगों की स्थापना नहीं की जा सकती इसलिए जरूरी है कि मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. पीएम मोदी ने भी एंटरप्रेन्योर्स के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है, ताकि वह राज्य के विकास के लिए आगे आएं.
चुनाव के लिए तैयार है बीजेपी- संजय जायसवाल
बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और छोटे उद्योग के लिए अलग से डेढ़ लाख करोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अगर कोरोना काल में ही विधानसभा चुनाव कराएगा, तो हम लोग उसके लिए तैयार हैं. आयोग चुनाव को लेकर जो भी निर्णय लेगा, उसके लिए हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. बीजेपी में चुनाव की तैयारी अच्छे से चल रही है.
विपक्ष फैला रहा अफवाह
बिहार कोरोना और बाढ़ का डबल अटैक झेल रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि कोरोना से बिहार सरकार अच्छे से लड़ रही है. बाढ़ पीड़ितों की भी सरकार हर संभव सहायता कर रही है. बिहार में कोरोना टेस्ट हर दिन बड़े स्तर पर हो रहा है. कोरोना टेस्टिंग को लेकर विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करता है.
5 साल सत्ता का लाभ ले चुके श्याम रजक
वहीं, बिहार के उद्योग मंत्री जेडीयू के कद्दावर नेता रहे श्याम रजक को कल मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया. आज उन्होंने आरजेडी में ज्वाइन कर ली. इसपर संजय जायसवाल ने कहा कि 5 साल तक तो सत्ता का लाभ ले रहे थे. चुनाव आते ही पाला बदल लिया, उनको लग रहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक खास वर्ग का वोट उनको नहीं मिलेगा. उनको लग रहा था की आरजेडी में जाएंगे, तो मिल जाएगा इसलिए वह आरजेडी में चले गए में चले गए. लेकिन जनता बहुत समझदार है. आरजेडी से जीतने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम कैंडिडेट होंगे, उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ेगा.