पटना: सीएम नीतीश कुमार के झारखंड सरकार की नीतियों पर की गई आलोचनाओं से बिहार में सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब बीजेपी और जेडीयू की लड़ाई सामने आ रही है.
'एनडीए में नहीं है एकजुटता'
चित्तरंजन गगन ने कहा कि दोनों दलों के बीच अंतर्विरोध बढ़ रहा है. निश्चित तौर पर जिस तरह से पहले कहा जा रहा था कि एनडीए गठबंधन में भारी एकजुटता है. अब वैसा देखने को नहीं मिल रहा है. नीतीश कुमार लगातार अपने स्टैंड पर कायम नहीं दिख रहे हैं.
'दोनों दलों के बीच बढ़ी दूरियां'
आरजेडी नेता ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बीजेपी के घर में रघुवर सरकार की आलोचना की है. इससे स्पष्ट हो गया है कि दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ रही है. आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार के नीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह कैसी नीति है कि बिहार और केंद्र में सरकार का साथ दे रहे हैं. लेकिन, झारखंड में बीजेपी की ही सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
-
नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019
क्यों तेज है सियायत ?
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को झारखंड में थे. वहां, उन्होंने अपनी पार्टी की बैठक की और वहां के वर्तमान रघुवर सरकार की नीतियों की आलोचना की. जिसको लेकर बिहार में भी सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है.