ETV Bharat / state

तेजस्वी का नाम भी नहीं लेना चाहते रामविलास, राबड़ी के बयानों को बताया शर्मनाक - lok sabha election result

रामविलास पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू के बेटे को आदर करना नहीं आता. वो एक प्रतिष्ठित आदमी को पलटु चाचा कहते हैं. उन्होंने कहा कि कम से कम उम्र का तो अदब करना आना चाहिए.

statement-of-ram-vilas-paswan-on-tejashwi-yadav
author img

By

Published : May 25, 2019, 10:39 AM IST

पटना: एनडीए की बड़ी जीत होने के बाद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बड़ा बयान दिया है. पासवान ने कहा कि चुनाव में विपक्षी ताकत की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की थी. उन्होंने तो तेजस्वी यादव का नाम भी लेने से गुरेज कर दिया. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के बेटे को बड़े और छोटे का आदर करना नहीं आता. वह नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं, जो कि बिल्कुल गलत भाषा है.

लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि जनता ने देश में विपक्ष को नकार दिया. अब कहीं भी किसी भी स्थिति में विपक्ष खड़ा नहीं है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया विपक्ष बनने के लिए जितना आंकड़ा चाहिए. उसे भी पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पासवान ने पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित 6 सांसदों को सम्मानित करते हुए काफी खुशी जाहिर की.

रामविलास पासवान

क्या बोले रामविलास

  • जिस,तरह पूर्व सीएम रह चुकी राबड़ी ने पीएम को जल्लाद बोला, वो शर्मनाक था.
  • केंद्रीय मंत्री रामविलास ने बताया कि इस बार भी एनडीए में एकमात्र मुस्लिम सांसद लोजपा ने दिया है.
  • उन्होंने बताया कि खगड़िया से महबूब अली कैसर 2 लाख 48 हजार 570 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • वहीं जमुई से चिराग पासवान 2 लाख 49 हजार 949 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • हाजीपुर से पशुपति पारस 2 लाख 16 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
  • समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान 2 लाख 51 हजार 643 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • रघुवंश प्रसाद सिंह को मात देने वाली वीणा देवी ने वैशाली से 2 लाख 34 हजार 584 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • नवादा से चंदन सिंह 1 लाख 48 हजार 72 वोटों से जीत दर्ज की.
  • चंदन सिंह लोजपा के महासचिव सूरजभान सिंह के छोटे भाई हैं.

गौरतलब है कि रामविलास पासवान इस बार चुनावी मैदान में नहीं थे. अपनी खराब तबीयत के कारण वे राज्यसभा के लिए चुने जाएंगे. उनकी जगह हाजीपुर से उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने जीत दर्ज की है. पत्रकार सम्मेलन में लोजपा सुप्रीमो ने देश के विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए को सभी वर्गों के लोगों का वोट मिला है. उन्होंने खासतौर पर पिछड़ा दलित महादलित अल्पसंख्यक फोटो के साथ की बात कही.

पटना: एनडीए की बड़ी जीत होने के बाद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बड़ा बयान दिया है. पासवान ने कहा कि चुनाव में विपक्षी ताकत की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की थी. उन्होंने तो तेजस्वी यादव का नाम भी लेने से गुरेज कर दिया. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के बेटे को बड़े और छोटे का आदर करना नहीं आता. वह नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं, जो कि बिल्कुल गलत भाषा है.

लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि जनता ने देश में विपक्ष को नकार दिया. अब कहीं भी किसी भी स्थिति में विपक्ष खड़ा नहीं है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया विपक्ष बनने के लिए जितना आंकड़ा चाहिए. उसे भी पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पासवान ने पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित 6 सांसदों को सम्मानित करते हुए काफी खुशी जाहिर की.

रामविलास पासवान

क्या बोले रामविलास

  • जिस,तरह पूर्व सीएम रह चुकी राबड़ी ने पीएम को जल्लाद बोला, वो शर्मनाक था.
  • केंद्रीय मंत्री रामविलास ने बताया कि इस बार भी एनडीए में एकमात्र मुस्लिम सांसद लोजपा ने दिया है.
  • उन्होंने बताया कि खगड़िया से महबूब अली कैसर 2 लाख 48 हजार 570 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • वहीं जमुई से चिराग पासवान 2 लाख 49 हजार 949 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • हाजीपुर से पशुपति पारस 2 लाख 16 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
  • समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान 2 लाख 51 हजार 643 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • रघुवंश प्रसाद सिंह को मात देने वाली वीणा देवी ने वैशाली से 2 लाख 34 हजार 584 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • नवादा से चंदन सिंह 1 लाख 48 हजार 72 वोटों से जीत दर्ज की.
  • चंदन सिंह लोजपा के महासचिव सूरजभान सिंह के छोटे भाई हैं.

गौरतलब है कि रामविलास पासवान इस बार चुनावी मैदान में नहीं थे. अपनी खराब तबीयत के कारण वे राज्यसभा के लिए चुने जाएंगे. उनकी जगह हाजीपुर से उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने जीत दर्ज की है. पत्रकार सम्मेलन में लोजपा सुप्रीमो ने देश के विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए को सभी वर्गों के लोगों का वोट मिला है. उन्होंने खासतौर पर पिछड़ा दलित महादलित अल्पसंख्यक फोटो के साथ की बात कही.

Intro:एनडीए की बड़ी जीत होने के बाद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बड़ा बयान दिया है । पासवान ने कहा कि चुनाव में विपक्षी ताकत की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की थी । उन्होंने तो तेजस्वी यादव का नाम भी लेने से गुरेज कर दिया । बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के बेटे को बड़े और छोटे का आदर करना नहीं आता । वह नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं जो कि बिल्कुल गलत भाषा है।



Body:लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि जनता देश में विपक्ष को नकार दी है। अब कहीं भी किसी भी स्थिति में विपक्ष खड़ा नहीं है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया विपक्ष बनने के लिए जितना आंकड़ा चाहिए उसे भी पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पासवान ने आज अपने पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित 6 सांसदों को सम्मानित करते हुए काफी खुशी जाहिर की।
उन्होंने बताया कि इस बार भी एनडीए में एकमात्र मुस्लिम सांसद लोजपा ने दिया है।
उन्होंने बताया कि खगड़िया से महबूब अली कैसर 2 लाख 48 हजार 570 वोटों से जीत दर्ज की है।
वही जमुई से चिराग पासवान 2 लाख 49 हजार 949 वोटों से जीत दर्ज की है ।
हाजीपुर से पशुपति पारस 2 लाख 16 हजार वोटों से जीत दर्ज की है ।
समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान 2 लाख 51 हजार 643 वोटों से जीत दर्ज की है ।
रघुवंश प्रसाद सिंह को मात देने वाली विणा सिंघ वैशाली से 2 लाख 34 हजार 584 वोटों से जीत दर्ज की है।
नवादा से चंदन सिंह 1 लाख 48 हजार 72 वोटों से जीत दर्ज किए हैं ।
चंदन सिंह लोजपा के महासचिव सूरजभान सिंह के छोटे भाई हैं।


Conclusion:गौरतलब है कि रामविलास पासवान इस बार चुनावी मैदान में नहीं थे । अपने खराब तबीयत के कारण वे राज्यसभा के लिए चुने जाएंगे । उनके सीट हाजीपुर से उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने जीत दर्ज की है ।
पत्रकार सम्मेलन में लोजपा सुप्रीमो ने देश के विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए को सभी वर्गों के लोगों का वोट मिला है ।उन्होंने खासतौर पर पिछड़ा दलित महादलित अल्पसंख्यक फोटो के साथ की बात कही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.