पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां हैं. यह सवाल पक्ष से लेकर विपक्ष के सभी लोग पूछ रहे हैं. लेकिन कोई जबाब देने को तैयार नहीं है. वहीं, राजद में कभी कद्दावर नेता और लालू यादव के करीबी रहे पप्पू यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव अंडर ग्राउंड होकर कोई गेम प्लान कर रहे हैं. इसके साथ ही पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने की बात कही है.
कहते हैं कि राजनीति में ऊंट किस करवट बैठने वाला है, ये कहना मुश्किल है. शायद, यही बिहार की राजनीति में भी होता दिख रहा है. एक तरह जहां जदयू और भाजपा के बीच दिन-ब-दिन दूरियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ राजद नेता सह लालू पुत्र तेजस्वी यादव बिहार की सक्रिय राजनीति से अचानक गायब हो गए हैं. ये सभी बिहार में नई राजनीति संभावनाओं को जन्म दे रहा है.
'कोई बड़ा गेम खेलने वाले हैं तेजस्वी'
वहीं, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी तेजस्वी यादव के गायब होने के सवाल पर कहा कि शायद वो कोई बड़ा गेम प्लान कर रहे हैं. जिसका असर बिहार की राजनीति में देखने को मिलेगा. पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि शायद तेजस्वी नीतीश कुमार से ही सीखें हैं कि कैसे अंडर ग्राउंड या आत्ममंथन करके कौन सा बड़ा गेम प्लान हो रहा है. यह तो उनसे पूछिएगा.
बिहार के गेम को, बिहार की जनता को इन लोगों ने मार दिया है. बिहार की जनता नए जनादेश की मांग कर रही है- पप्पू यादव, जाप प्रमुख