पटना: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने गुब्बारे उड़ाकर जल जीवन हरियाली थीम पर आधारित मानव श्रृंखला की शुरुआत की. आधे घंटे सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत तमाम लोग हाथ में हाथ थामकर मानव श्रृंखला को मजबूती देते नजर आए. बिहार भर में आयोजित इस ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहार वासियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए सीएम ने बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.
गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जल पुरुष राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली के बारे में सभी को संबोधित किया. मानव श्रृंखला के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अनोखा कार्यक्रम है लेकिन हम लोग निरंतर कार्यक्रम चलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बापू के विचारों को हम लोग अपना कर काम कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने मीडिया के लोगों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी है.
4 बजे आएगी रिपोर्ट
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने 2017 और 2018 में बनी मानव श्रृंखला की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव दीपक कुमार 4 बजे 2020 श्रृंखला के बारे में सभी जिलों से रिपोर्ट लेकर पूरी जानकारी देंगे.
रविवार को बिहार सरकार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया. पिछले कई दिनों से प्रशासन ने जोर-शोर से इसकी तैयारी की थी. आज इसको मूर्त रूप दिया गया.