पटना: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार से पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सांसद अश्विनी चौबे और रविशंकर प्रसाद से उम्मीद जताई है कि वो बिहार की हर संभव मदद करेंगे. इस पर बीजेपी के कद्दावर नेता सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वो नीतीश के प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली में हैं. वहीं, रविशंकर ने कहा कि नीतीश कभी भी उन्हें डिस्टर्ब कर सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे आईजीएमएस में 500 बेड के नए भवन का शिलान्यास करने पहुंचे. यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों से बिहार की हर संभव मदद की उम्मीद जताई. इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश जितनी चाहे उतनी मदद उनसे ले सकते हैं. वो कभी नतीश को निराश नहीं करेंगे. अश्विनी नीतीश के प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली में हैं.
वहीं, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश से कहा कि 'अश्विनी चौबे आपके प्रतिनिधि के रूप में वहां होने की बात कह रहे हैं. लेकिन मैं वहां आपके सांसद के रूप में हूं. आप किसी भी समय मुझे डिस्टर्ब कर सकते हैं.'
केंद्र में भले ही जदयू कोटे से कोई मंत्री ना हो लेकिन बीजेपी कोटे से बने मंत्रियों ने बिहार के विकास में हर संभव मदद देने का वादा किया है. अश्विनी चौबे ने तो यहां तक कहा कि डबल इंजन सरकार का बिहार को भरपूर लाभ मिलेगा.