पटना/झारखंड: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव झारखंड के पलामू पहुंचे. यहां उन्होंने पलामू और गढ़वा के मंडल बीजेपी अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियम को लेकर बातें की. नंदकिशोर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए भारी जुर्माने का प्रावधान किया है. ताकि लोग जुर्माने की डर कानून का पालन करे. उन्होंने कहा कि चिकनी सड़कें हमेशा मौत का कारण होती है. इसीलिए इन सड़कों पर हमेशा संभलकर ही वाहन चलाना चाहिए.
'बीजेपी और जेडीयू में है मिठास'
नंदकिशोर यादव से जब बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम के साथ कोई खटास नहीं है, सिर्फ मिठास ही मिठास है. बिहार में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, दूसरा कोई मुद्दा नहीं होगा. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने झारखंड में धर्म परिवर्तन पर बातें की. उन्होंने कहा कि यहां जबरन धर्मपरिवर्तन करवाया जाता है. जबरन धर्मपरिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
NRC पर बोले नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव ने एनआरसी के मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के लिए देश में कोई जगह नहीं है. असम में एनआरसी मामले में जो हुआ वह बीजेपी का नहीं है. कांग्रेस के शासन काल में सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी को लेकर आदेश दिया था. कांग्रेस के शासन के दौरान ही एनआरसी को लेकर करवाई शुरू हुई थी.
-
'राजनीति में आना-जाना तो लगा रहता है, RJD की पहचान सिर्फ लालू यादव'@RJDforIndia @JPNYadav @yadavtejashwi @RabriDeviRJD@laluprasadrjd @AlokMehtaMP @DrTanweerHassan @shivana31696488https://t.co/m3SDmYPXPu
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'राजनीति में आना-जाना तो लगा रहता है, RJD की पहचान सिर्फ लालू यादव'@RJDforIndia @JPNYadav @yadavtejashwi @RabriDeviRJD@laluprasadrjd @AlokMehtaMP @DrTanweerHassan @shivana31696488https://t.co/m3SDmYPXPu
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019'राजनीति में आना-जाना तो लगा रहता है, RJD की पहचान सिर्फ लालू यादव'@RJDforIndia @JPNYadav @yadavtejashwi @RabriDeviRJD@laluprasadrjd @AlokMehtaMP @DrTanweerHassan @shivana31696488https://t.co/m3SDmYPXPu
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019