पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिहार पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा है. उन्होंने कहा कि जितना अच्छा रिकवरी रेट बिहार का है, उतना अच्छा कहीं का नहीं है. कहीं न कहीं, इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस तरह काम किया है.
मंगल पांडेय ने कहा कि अभी भी एक लाख से ज्यादा जांच हमारे विभाग द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है. बिहार का रिकवरी रेट 96.5% है. गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना जांच किया. लोगों को कोरोना को लेकर सावधान किया. इसका परिणाम है कि अब बिहार में कोरोना के 6500 ही एक्टिव मरीज बचे हैं.
बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार
मंगल पांडेय ने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. 15 साल जिस तरह से विकास का काम बिहार में हम लोगों ने किया है निश्चित तौर पर जनता हम पर पूरा भरोसा करती है. यही कारण है कि पहले और दूसरे चरण में हमारे समर्थन में लोगों ने मतदान किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में ज्यादा भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी उनकी सभा में काफी भीड़ रहती थी, लेकिन वे जीरो पर आउट हो गए थे. सभा में भीड़ जुटने का यह मतलब नहीं कि सारे लोग उन्हीं के वोटर हैं.
बिहार की जनता ने विकास के लिए वोट करने का मन बनाया है. 15 साल में जनता ने देखा है कि बिहार में हर क्षेत्र में किस प्रकार से विकास हुआ है. लोगों को नौकरी मिली है, पलायन रुका है. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है. बिहार की जनता की इच्छा है कि बिहार विकसित प्रदेश बने. हम सभी लोगों का निश्चय है कि जो काम बचे हुए हैं उन्हें आगे केंद्र सरकार की सहयोग से पूरा करना है. जनता एक बार फिर से विकास करने वाली सरकार को अपना समर्थन देगी. हम फिर से बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.