पटना: अगस्त क्रांति के मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा विधानसभा स्थित सात शहीद स्मारक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 7 शहीदों को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद नेताओं के साथ सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस अब पूरी फासिस्ट ताकतों से लड़ने के लिए तैयार है.
'भाईचारे को खत्म करने में लगे लोग'
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि देश के कुछ लोग सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खड़ी है. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के प्रति निष्ठा की शपथ ली. कहा कि कांग्रेस हर उन आतंकवादी और विघटनकारी तत्वों की गतिविधियां जिसके कारण आम जनता की सुरक्षा भावना में आहत होती हो, पार्टी उसका विरोध करती है.
विश्व शांति का लिया संकल्प
गौरतलब है कि 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज हुआ थ. जिसके बाद भारत में आजादी की लड़ाई में काफी तीव्रता आई थी. इससे प्रेरणा लेकर कांग्रेस नेता मदन मेहन झा हर साल अपने कार्यकर्ताओं के साथ सात शहीद स्मारक जाते हैं. इस वर्ष भी वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुहंचकर विश्व शांति संकल्प लिया.