ETV Bharat / state

बोले मदन मोहन झा- अकेले चुनावी मैदान में उतर ले BJP, तय है अबकी महागठबंधन की जीत - politics of bihar

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आगामी चुनावों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता की सेवा करना ही चुनाव की तैयारी है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधा.

पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:47 PM IST

पटना: बिहार में होने वाले चुनावों को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. इस बाबत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में देश और खासकर बिहार बहुत ही ज्यादा त्रस्त है. ऐसे में आम जनता की सेवा करना ज्यादा जरूरी है.

मदन मोहन झा की मानें, तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी अपने स्तर से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों और बिहार के बाहर से आने वाले आम लोगों की मदद करना ही चुनावी तैयारी है. उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले चुनाव किसके साथ लड़ना है. यह आलाकमान तय करता है. आलाकमान का निर्णय होगा, वही बिहार कांग्रेस कमेटी का निर्णय होगा.

पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट

बीजेपी पर साधा निशाना
बिहार महागठबंधन के घटक दल महामारी के बाद एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग एसी कमरे में बैठकर और इंडस्ट्रीलिस्ट के मदद से रैली करते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ इस महामारी के समय में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने तरीके से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इस बार बिहार की जनता ने मूड बना रखा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- खुद के वायरल वीडियो पर बोले अशोक चौधरी- छेड़छाड़ कर भ्रम फैला रही RJD

अटूट है महागठबंधन- मदन मोहन झा
मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन अटूट है. महागठबंधन के सभी पार्टियां एकजुट होकर एनडीए को परास्त करने का काम करेगा. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज किया कि अगर बीजेपी में हिम्मत है, तो अकेले चुनाव लड़के दिखाए. उन्होंने कहा कि गठबंधन के बगैर देश में कहीं कोई पार्टी नहीं लड़ रही है. लेकिन बीजेपी अपने आपको सबसे बड़ी और शक्तिशाली पार्टी बताती है, तो चुनाव अकेले लड़कर दिखाए.

पटना: बिहार में होने वाले चुनावों को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. इस बाबत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में देश और खासकर बिहार बहुत ही ज्यादा त्रस्त है. ऐसे में आम जनता की सेवा करना ज्यादा जरूरी है.

मदन मोहन झा की मानें, तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी अपने स्तर से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों और बिहार के बाहर से आने वाले आम लोगों की मदद करना ही चुनावी तैयारी है. उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले चुनाव किसके साथ लड़ना है. यह आलाकमान तय करता है. आलाकमान का निर्णय होगा, वही बिहार कांग्रेस कमेटी का निर्णय होगा.

पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट

बीजेपी पर साधा निशाना
बिहार महागठबंधन के घटक दल महामारी के बाद एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग एसी कमरे में बैठकर और इंडस्ट्रीलिस्ट के मदद से रैली करते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ इस महामारी के समय में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने तरीके से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इस बार बिहार की जनता ने मूड बना रखा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- खुद के वायरल वीडियो पर बोले अशोक चौधरी- छेड़छाड़ कर भ्रम फैला रही RJD

अटूट है महागठबंधन- मदन मोहन झा
मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन अटूट है. महागठबंधन के सभी पार्टियां एकजुट होकर एनडीए को परास्त करने का काम करेगा. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज किया कि अगर बीजेपी में हिम्मत है, तो अकेले चुनाव लड़के दिखाए. उन्होंने कहा कि गठबंधन के बगैर देश में कहीं कोई पार्टी नहीं लड़ रही है. लेकिन बीजेपी अपने आपको सबसे बड़ी और शक्तिशाली पार्टी बताती है, तो चुनाव अकेले लड़कर दिखाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.