पटना: मुंबई के बांद्रा स्टेशन मामले पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने चिंता जाहिर की है. जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र के अंदर जिस तरह से बिहार के लोगों के साथ व्यवहार किया जा रहा है, उसे लेकर बिहार सरकार चिंतित है. उन्होंने इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है.
महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के कामगार रहते हैं. लॉक डाउन के चलते लोग महाराष्ट्र में फंसे हैं. मंगलवार को जिस तरीके से बड़ी संख्या में मजदूर स्टेशन पर जमा हुए और उसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. इसको लेकर बिहार सरकार ने चिंता जाहिर की है.
महाराष्ट्र सरकार जवाब दे- नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अगर कामगार किसी राज्य में है, तो उनका ख्याल रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. बिहार में अगर दूसरे राज्यों के कामगार रह रहे हैं, तो राज्य सरकार उनका ख्याल रख रही है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश बंगाल सहित कई राज्यों के लोग बिहार में रह रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है. अगर, महाराष्ट्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रह रहे हैं तो उनका ख्याल क्यों नहीं रखा जा सकता है. राज्य सरकार यह तय करें कि ऐसी घटना की पुनरावृति दोबारा न हो.