पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राजधानी पटना के पालीगंज खेल मैदान पर 'नशा मुक्त, अपराध मुक्त बिहार' बनाने के लिए आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. डीजीपी ने कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल लोगों को संबोधित किया. इस दौरान डीजीपी ने सभी को नये साल की बधाई और शुभकामनाएं भी दी.
पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय खेल मैदान पर 'नशा मुक्त, अपराध मुक्त जन संवाद' आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, एसपी अभिनव कुमार, डीएसपी मनोज कुमार पांडेय, एसडीओ सुरेंद्र कुमार समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, एसपी और डीएसपी ने डीजीपी को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. डीजीपी ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपना बचपन भी याद किया.
जरूर मिलेगी सफलता- डीजीपी
गुप्तेश्वर पांडेय ने शिक्षा को लेकर समाजिक कार्य का उल्लेख करते हुए छात्रों को दो मंत्र बताए. उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्रा इन दो मंत्रों को अपने जीवन में चरितार्थ कर लेंगे, उनका जीवन सफल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो छात्र यह ठान लेगा कि हमें पढ़कर बड़ा अफसर बनना है, बड़े नेता बनना है तो लग्न के साथ मन की बातों पर विचार करें. अच्छा कार्य करने और उस पर चलने से सफलता जरूर मिलती है.
छात्र कल के राष्ट्र निर्माता-डीजीपी
डीजीपी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कल के राष्ट्र निर्माता तुम ही हो, इसलिए तुम्हें फैसला करना होगा कि कैसा बिहार और कैसा हिंदुस्तान बनाना है. बेहतर शिक्षा को प्राप्त करने से बेहतर राष्ट्र का निर्माण होगा. नशा मुक्त, अपराध मुक्त बिहार बनाने में पुलिस को सहयोग करें. आप के सहयोग के बिना पूर्ण रूप से सफलता नहीं पायी जा सकती है. इसलिए आप लोगों से मेरी अपील है कि कुरीति के खिलाफ सरकार की लड़ाई में आप लोगों का, खासकर महिलाओं का सहयोग जरूरी है.
मानव श्रृंखला की जानकारी दी ...
वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जन जीवन हरियाली के तहत आम का पौधा को लगाकर लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने जल के बढ़ते संकट, दूषित पर्यावरण से निजात के लिए जल जीवन हरियाली योजना कार्यक्रम लागू किया है. इसकी जागरुकता के लिए 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उसमें भारी संख्या में जुटकर अपना समर्थन करें.