पटना: भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन की करारी हार का ठीकरा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सिर फोड़ा है. बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने तेजस्वी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हार के बाद प्रायश्चित करना चाहिए. इसके लिए वो जनता के बीच जाएं और भ्रम पैदा करने वाले बयानों को लेकर माफी मांगे.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी ने पूरे बिहार की जनता के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की. इतनी कम उम्र में उन्होंने भ्रम पैदा करने वाले कई बड़े बयान दिए. इसके लिए तेजस्वी को माफी मांगकर प्रायश्चित करना चाहिए.
कहां गायब हैं तेजस्वी ?
चुनाव के बाद तेजस्वी के ना दिखाई दिए जाने को लेकर संजय मयूख ने कहा है कि तेजस्वी लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से सदमे में हैं. गौरतलब, है कि राजद की हार पर की गई समीक्षा बैठक के बाद से तेजस्वी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर बयानबाजी तेज है.