ETV Bharat / state

लालू ने कहा हैप्पी न्यू ईयर तो बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी - LALU YADAV

नए साल पर तेजस्वी यादव ने वादा किया है, लालू प्रसाद यादव ने बिहार के लोगों को शुभकामनाएं दी, जानिे क्या कहा?

lalu tejashwi wishes happy new year
लालू ने कहा हैप्पी न्यू ईयर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 12:46 PM IST

पटना : नए साल का आगाज हो चुका है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे रहे हैं और नव वर्ष 2025 का स्वागत कर रहे हैं. इस बीच, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी बिहारवासियों को नए साल की शुभकामना दी हैं. वहीं तेजस्वी यादन ने भी अलग अंदाज में लोगों को शुभकामनाएं दी.

लालू ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं : नए साल के मौके पर लालू यादव ने कहा, "देशवासियों और बिहारवासियों को हैप्पी न्यू ईयर! सभी को नया साल मुबारक हो. 2025 सब लोगों के लिए मंगलमय हो, लोग सुखी रहें, संपन्न रहें और भेदभाव मिटा कर काम करें."

आज राबड़ी देवी का जन्‍मदिन : बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज 70वां जन्‍मदिन मना रही हैं. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें भी जन्मदिन की शुभकामनाएं हमने दी हैं. राबड़ी देवी 3 बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उनका जन्म बिहार के गोपालगंज में 1995 में हुआ था.

RABRI DEVI BIRTHDAY
राबड़ी देवी का जन्‍मदिन (ETV Bharat)

बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी : वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहारवासियों को नए वर्ष की शुभकामना दी है. उन्होंने लोगों से वादा किया और वचन भी लिया. तेजस्वी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं."

'बिहार को नंबर-1 बनाना है' : तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को 'नंबर 1 राज्य' बनाने का."

lalu tejashwi wishes happy new year
लालू यादव और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

नए साल पर तेजस्वी का वादा : इसी के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने कई वादे भी किए हैं. जिसमें उन्होंने माई बहिन मान योजना, बिहार में नए रोजगार, साथ ही निवेश को लेकर भी जिक्र किया.

tejashwi yadav wishes happy new year
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

तेज प्रताप ने दी नए साल की शुभकामनाएं : इधर, तेज प्रताप यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर नए साल की बधाई दी. उन्होंने लिखा, नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं.

'हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र' : उन्होंने आगे लिखा- ''बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को "नंबर 1 राज्य" बनाने का.''

ये भी पढ़ें : बेली डांस, कैसीनो नाइट और बहुत कुछ.. नए साल के जश्न के लिए तैयार है पटना

ये भी पढ़ें : 'ना पिएंगे और ना पीने देंगे', लोगों ने शराबमुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प

पटना : नए साल का आगाज हो चुका है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे रहे हैं और नव वर्ष 2025 का स्वागत कर रहे हैं. इस बीच, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी बिहारवासियों को नए साल की शुभकामना दी हैं. वहीं तेजस्वी यादन ने भी अलग अंदाज में लोगों को शुभकामनाएं दी.

लालू ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं : नए साल के मौके पर लालू यादव ने कहा, "देशवासियों और बिहारवासियों को हैप्पी न्यू ईयर! सभी को नया साल मुबारक हो. 2025 सब लोगों के लिए मंगलमय हो, लोग सुखी रहें, संपन्न रहें और भेदभाव मिटा कर काम करें."

आज राबड़ी देवी का जन्‍मदिन : बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज 70वां जन्‍मदिन मना रही हैं. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें भी जन्मदिन की शुभकामनाएं हमने दी हैं. राबड़ी देवी 3 बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उनका जन्म बिहार के गोपालगंज में 1995 में हुआ था.

RABRI DEVI BIRTHDAY
राबड़ी देवी का जन्‍मदिन (ETV Bharat)

बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी : वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहारवासियों को नए वर्ष की शुभकामना दी है. उन्होंने लोगों से वादा किया और वचन भी लिया. तेजस्वी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं."

'बिहार को नंबर-1 बनाना है' : तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को 'नंबर 1 राज्य' बनाने का."

lalu tejashwi wishes happy new year
लालू यादव और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

नए साल पर तेजस्वी का वादा : इसी के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने कई वादे भी किए हैं. जिसमें उन्होंने माई बहिन मान योजना, बिहार में नए रोजगार, साथ ही निवेश को लेकर भी जिक्र किया.

tejashwi yadav wishes happy new year
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

तेज प्रताप ने दी नए साल की शुभकामनाएं : इधर, तेज प्रताप यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर नए साल की बधाई दी. उन्होंने लिखा, नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं.

'हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र' : उन्होंने आगे लिखा- ''बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को "नंबर 1 राज्य" बनाने का.''

ये भी पढ़ें : बेली डांस, कैसीनो नाइट और बहुत कुछ.. नए साल के जश्न के लिए तैयार है पटना

ये भी पढ़ें : 'ना पिएंगे और ना पीने देंगे', लोगों ने शराबमुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.