पटना : नए साल का आगाज हो चुका है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे रहे हैं और नव वर्ष 2025 का स्वागत कर रहे हैं. इस बीच, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी बिहारवासियों को नए साल की शुभकामना दी हैं. वहीं तेजस्वी यादन ने भी अलग अंदाज में लोगों को शुभकामनाएं दी.
लालू ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं : नए साल के मौके पर लालू यादव ने कहा, "देशवासियों और बिहारवासियों को हैप्पी न्यू ईयर! सभी को नया साल मुबारक हो. 2025 सब लोगों के लिए मंगलमय हो, लोग सुखी रहें, संपन्न रहें और भेदभाव मिटा कर काम करें."
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 31, 2024
नए साल में गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी, बेकारी का नाश हो। सामाजिक-आर्थिक असमानता व ऊंच-नीच का भेद मिटे। प्रेम सौहार्द बढे़, सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित हो, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आप सभी के स्वस्थ, सफल और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं। #LaluYadav… pic.twitter.com/ncQSMJAoUL
आज राबड़ी देवी का जन्मदिन : बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज 70वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें भी जन्मदिन की शुभकामनाएं हमने दी हैं. राबड़ी देवी 3 बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उनका जन्म बिहार के गोपालगंज में 1995 में हुआ था.
बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी : वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहारवासियों को नए वर्ष की शुभकामना दी है. उन्होंने लोगों से वादा किया और वचन भी लिया. तेजस्वी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं."
नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 31, 2024
बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए… pic.twitter.com/RSQxCA3QY6
'बिहार को नंबर-1 बनाना है' : तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को 'नंबर 1 राज्य' बनाने का."
नए साल पर तेजस्वी का वादा : इसी के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने कई वादे भी किए हैं. जिसमें उन्होंने माई बहिन मान योजना, बिहार में नए रोजगार, साथ ही निवेश को लेकर भी जिक्र किया.
तेज प्रताप ने दी नए साल की शुभकामनाएं : इधर, तेज प्रताप यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर नए साल की बधाई दी. उन्होंने लिखा, नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं.
नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 1, 2025
बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए… pic.twitter.com/onh11TsZ4l
'हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र' : उन्होंने आगे लिखा- ''बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को "नंबर 1 राज्य" बनाने का.''
ये भी पढ़ें : बेली डांस, कैसीनो नाइट और बहुत कुछ.. नए साल के जश्न के लिए तैयार है पटना
ये भी पढ़ें : 'ना पिएंगे और ना पीने देंगे', लोगों ने शराबमुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प