पटना: जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर पार्टी के लिए ही परेशानी खड़ी करते रहे हैं. हालांकि, जदयू में ही उनके खिलाफ कुछ लोगों ने मोर्चा भी खोल रखा है. लेकिन बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि जब भी प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं पर हमला किया, उसका करारा जवाब दिया गया है. लेकिन उनकी पार्टी इसे गंभीरता से नहीं लेती है. दिल्ली की राष्ट्रभक्त जनता पाक परस्तों को प्रेम से बटन दबाकर ही जवाब देगी.
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली चुनावों को लेकर एक और ट्वीट किया है. इस बार ट्वीट में प्रशांत किशोर ने कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा, जोर का झटका धीरे से लगाना चाहिए. ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में न पड़े. साफ है प्रशांत किशोर ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे किसी पर निशाना नहीं साधा है और इसलिए ऐसे किसी ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझते हैं.
बीजेपी बनाएगी सरकार- निखिल आनंद
निखिल आनंद ने कहा कि पीके जब भी सुशील मोदी के खिलाफ कुछ बोला हो या अमित शाह के खिलाफ हम लोगों ने उसका करारा जवाब दिया है. जहां तक दिल्ली चुनाव की बात है, तो दिल्ली की जनता 8 फरवरी को जरूर अपना राष्ट्रप्रेम अपना प्रदर्शित करेगी और मौका परस्त, पाक परस्तों और धार्मिक तुष्टिकरण वालों को जवाब मिलेगा. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी ही सरकार बनाएगी.
क्यों शांत हैं सीएम नीतीश कुमार?
दिल्ली चुनाव में जदयू भी 2 सीटों पर बीजेपी के साथ तालमेल की है. पवन वर्मा ने पहले ही दिल्ली चुनाव में पार्टी के फैसले पर सवाल खड़ा किया था. हालांकि, नीतीश कुमार ने उसका जवाब भी सलीके से दिया और यह भी कहा कि जिसे जहां जाना है वो वहां जा सकता है. लेकिन प्रशांत किशोर को लेकर पार्टी के कुछ नेता जरूर मोर्चा खोल रखे हैं कि नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. अब बीजेपी भी कह रही है कि प्रशांत किशोर को पार्टी गंभीरता से नहीं लेती.