पटना: विपक्ष ने बिहार सरकार के बजट को पूरी तरह से फेल्योर करार दिया है. राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार के बजट को लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला बजट बताया है. राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने ये प्रतिक्रिया दी है. सुशील मोदी ने मंगलवार को सदन में बिहार का वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया. सरकार ने जहां इस बजट को लोगों के लिए उम्मीदों का बजट बताया है.
वहीं, विपक्ष ने इसे आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है.प्रतिक्रिया देते भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता किसानों को किया निराश ईटीवी भारत से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल विधायक और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार ने साबित कर दिया कि उसे आम लोगों की चिंता नहीं है. विशेष रूप से किसानों और बिहार में शिक्षा को लेकर बजट ने निराश किया है.
सरकार से होगा सवाल
राजद नेता ने कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी समझता है और हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बजट पर चर्चा में सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा. सरकार को यह बताना होगा कि यह बजट किस तरह से बिहार की भलाई के लिए है. क्राइम पर बयानबाजी वहीं अपराध को लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराध की घटनाएं बढ़ रही है वह चिंताजनक है. इससे साबित होता है कि अपराधियों के मन से कानून और सरकार का भय ख़त्म हो गया है.