नई दिल्ली/पटना: गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कैबिनेट में बैठने वाले नवनिर्वाचित सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, बिहार से बीजेपी के सांसद अश्विनी चौबे इस बार भी केंद्र सरकार के मंत्री बने हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं देश की सेवा करता रहूंगा.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे फिर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी. मैं उनकी उम्मीद पर खरा उतरूंगा. देश की सेवा करने के लिए मैं हू. उन्होंने कहा कि दूसरी बार मैं बिहार के बक्सर से सांसद बना हूं. जनता को मुझसे काफी उम्मीदें हैं. मैं उनकी उम्मीदों का पूरा ख्याल रखूंगा.
JDU और BJP हैं पुराने साथी- चौबे
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू शामिल नहीं हुई है. जेडीयू के 1 ही सांसद को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा रहा था. इसलिए पार्टी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया. अश्विनी चौबे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेडीयू-बीजेपी काफी पुराने साथी हैं, उम्मीद है जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द शामिल होगी.
बिहार से 6 नेता बने मंत्री
एनडीए से केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से छह नेताओं को मौका दिया गया है. लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और आरके सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वहीं, जदयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई है.