पटना: राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में मिलन समारोह (Milan Samaroh at RJD Office) का आयोजन किया गया. जहां जीविका संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन बिहारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा है. इस मौके पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक मेहता समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
मिलन समारोह के दौरान आरजेडी नेता आलोक मेहता ने कहा कि चंदन बिहारी के हमारे साथ आने से हमारी पार्टी को मजबूत मिलेगी. संगठन स्तर का काम यह बहुत अच्छा करते हैं. उन्होंने कहा कि जीविका समूह का संचालन इन्होंने अच्छे तरीके से बिहार में किया था. जिसका फायदा राष्ट्रीय जनता दल को भी मिलेगा.
वहीं, आरजेडी में शामिल हुए चंदन बिहारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में स्वयं सहायता समूह को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन महिलाओं द्वारा संचालित जीविका समूह की हालत बहुत खराब है. कई महिलाएं आपस में जो पैसे जमा कर रही है, उसका भी सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. महिलाओं को जो पैसा सरकार देती है, उसमें इतना ज्यादा ब्याज लिया जाता है कि महिलाएं को पैसे वापस करने में भी दिक्कत पेश आती है.
चंदन ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ हम लोग इसीलिए आए हैं, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) बेरोजगारों की बात करते हैं. युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. आरजेडी में आकर हम भी युवाओं की आवाज बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: इन्हें है भरोसा सिर्फ तेजस्वी ही कर सकते हैं बिहार का बेड़ा पार!
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP