ETV Bharat / state

Tamil Nadu Violence: बिहारियों पर हमला! स्टालिन सरकार ने खबरों को बताया फर्जी, जांच टीम तमिलनाडु रवाना - Minister CV Ganesan

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई (Bihar Laborers Thrashed in Tamil Nadu) मामले में स्टालिन सरकार का बयान सामने आया है. सरकार की ओर इस घटना को फर्जी बताया गया है. वहीं मामलों को तूल पकड़ता देख नीतीश सरकार ने जांच टीम को तमिलनाडु भेजने का फैसला किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 12:21 PM IST

बिहारी मजदूरों की पिटाई पर तमिलनाडु पुलिस का बयान

पटना: बिहार के मजदूरों पर तमिलनाडु में कथित तौर पर हुए हमले के बाद अब दोनों ही सरकार एक्शन में आ गई है. बढ़ते विवाद के बाद स्टालिन सरकार ने सफाई देते हुए पूरे मामले को फर्जी बताया है. सराकार की ओर से तमिलनाडु के श्रम कल्याण और कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन (Tamilnadu Minister CV Ganesan) ने बयान देते हुए कहा है कि जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो फर्जी है. जो लोग भी ऐसा काम कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं शुक्रवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में भरोसा दिलाया गया है कि बिहारी मजदूरों को तमिलनाडु में कोई खतरा नहीं है. वह बखूबी राज्य की प्रगति में साथ दे रहे हैं.

  • प्रवासी मजदूरों पर कथित तौर पर हुए "हमलों" को लेकर बिहार सरकार की 4 सदस्यीय टीम आज तमिलनाडु का दौरा करेगी। टीम स्थिति का जायजा लेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दौरे के बाद एक रिपोर्ट सौंपेगी। https://t.co/jdS5aCPKz7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-Tamil Nadu Violence: बिहार से 4 सदस्यीय जांच दल जाएगा तमिलनाडु, बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले की करेगा जांच

फैलाई जा रही है फर्जी खबर: इस मामले में मंत्री सीवी गणेशन ने आगे कहा कि कई सालों से कई छोटी-बड़ी औद्योगिक कंपनियां तमिलनाडु में बड़े स्केल पर इंवेस्ट कर रही हैं और यहा कई राज्यों के मजदूर अच्छे माहौल में काम करने के लिए आते हैं. ये सभी मजदूर राज्य की प्रगति में अपना पूरा सहयोग देते हैं. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि उत्तर भारत के मजदूरों के साथ तमिलनाडु के कई जगहों पर हमला किया जा रहा है. हालांकि तमिलनाडु में उत्तर भारत के लोगों और सभी को इस बात की सच्चाई मालूम है.

तमिलनाडु पुलिस ने दी सफाई: बता दें कि पूरे मामले पर तमिलनाडु पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा है और बताया कि बिहार में एक न्यूज चल रही है कि तिरपूर में जो लोग काम करने आ रहे हैं उनकी लाइफ यहां सेफ नहीं है और उनके खिलाफ यहां काफी अत्याचार हो रहा है. ऐसी एक खराब और गलत नियूज फैल रही है. इसे लेकर एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें एक युवक को रोड पर बहिठा कर पिटा जा रहा है. हालांकि तिरपूर सिटी ऐसी कोई घटना नहीं हुई ही है. इसके खिलाफ आज एक एफआईआर दर्ज की गई है और अफवहा फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. यहां रह रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए हमने दो हेल्पलाइन नंबर 9498101320, 04212970017 जारी किया है. इस पर वह कभी संपर्क कर सकते हैं.

"बिहार में एक न्यूज चल रही है कि तीरपूर में जो लोग काम करने आ रहे हैं उनकी लाइफ यहां सेफ नहीं है और उनके खिलाफ यहां काफी अत्याचार हो रहा है. ऐसी एक खराब और गलत नियूज फैल रही है. इसे लेकर एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें एक युवक को रोड पर बहिठा कर पिटा जा रहा है. हालांकि तिरपूर सिटी ऐसी कोई घटना नहीं हुई ही है. इसके खिलाफ आज एक एफआईआर दर्ज की गई है और अफवहा फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. यहां रह रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए हमने दो हेल्पलाइन नंबर 9498101320, 04212970017 जारी किया है."- तमिलनाडु पुलिस

बिहारी मजदूरों की पिटाई पर तमिलनाडु पुलिस का बयान

पटना: बिहार के मजदूरों पर तमिलनाडु में कथित तौर पर हुए हमले के बाद अब दोनों ही सरकार एक्शन में आ गई है. बढ़ते विवाद के बाद स्टालिन सरकार ने सफाई देते हुए पूरे मामले को फर्जी बताया है. सराकार की ओर से तमिलनाडु के श्रम कल्याण और कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन (Tamilnadu Minister CV Ganesan) ने बयान देते हुए कहा है कि जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो फर्जी है. जो लोग भी ऐसा काम कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं शुक्रवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में भरोसा दिलाया गया है कि बिहारी मजदूरों को तमिलनाडु में कोई खतरा नहीं है. वह बखूबी राज्य की प्रगति में साथ दे रहे हैं.

  • प्रवासी मजदूरों पर कथित तौर पर हुए "हमलों" को लेकर बिहार सरकार की 4 सदस्यीय टीम आज तमिलनाडु का दौरा करेगी। टीम स्थिति का जायजा लेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दौरे के बाद एक रिपोर्ट सौंपेगी। https://t.co/jdS5aCPKz7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-Tamil Nadu Violence: बिहार से 4 सदस्यीय जांच दल जाएगा तमिलनाडु, बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले की करेगा जांच

फैलाई जा रही है फर्जी खबर: इस मामले में मंत्री सीवी गणेशन ने आगे कहा कि कई सालों से कई छोटी-बड़ी औद्योगिक कंपनियां तमिलनाडु में बड़े स्केल पर इंवेस्ट कर रही हैं और यहा कई राज्यों के मजदूर अच्छे माहौल में काम करने के लिए आते हैं. ये सभी मजदूर राज्य की प्रगति में अपना पूरा सहयोग देते हैं. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि उत्तर भारत के मजदूरों के साथ तमिलनाडु के कई जगहों पर हमला किया जा रहा है. हालांकि तमिलनाडु में उत्तर भारत के लोगों और सभी को इस बात की सच्चाई मालूम है.

तमिलनाडु पुलिस ने दी सफाई: बता दें कि पूरे मामले पर तमिलनाडु पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा है और बताया कि बिहार में एक न्यूज चल रही है कि तिरपूर में जो लोग काम करने आ रहे हैं उनकी लाइफ यहां सेफ नहीं है और उनके खिलाफ यहां काफी अत्याचार हो रहा है. ऐसी एक खराब और गलत नियूज फैल रही है. इसे लेकर एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें एक युवक को रोड पर बहिठा कर पिटा जा रहा है. हालांकि तिरपूर सिटी ऐसी कोई घटना नहीं हुई ही है. इसके खिलाफ आज एक एफआईआर दर्ज की गई है और अफवहा फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. यहां रह रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए हमने दो हेल्पलाइन नंबर 9498101320, 04212970017 जारी किया है. इस पर वह कभी संपर्क कर सकते हैं.

"बिहार में एक न्यूज चल रही है कि तीरपूर में जो लोग काम करने आ रहे हैं उनकी लाइफ यहां सेफ नहीं है और उनके खिलाफ यहां काफी अत्याचार हो रहा है. ऐसी एक खराब और गलत नियूज फैल रही है. इसे लेकर एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें एक युवक को रोड पर बहिठा कर पिटा जा रहा है. हालांकि तिरपूर सिटी ऐसी कोई घटना नहीं हुई ही है. इसके खिलाफ आज एक एफआईआर दर्ज की गई है और अफवहा फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. यहां रह रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए हमने दो हेल्पलाइन नंबर 9498101320, 04212970017 जारी किया है."- तमिलनाडु पुलिस

Last Updated : Mar 4, 2023, 12:21 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.