ETV Bharat / state

राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला में नाटक लत का नेपाल के कलाकारों ने किया मंचन - prayas natya mela

राजधानी पटना के बिहार आर्ट थियेटर में 9वें राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें नाटक के तीसरे दिन लत नाटक का मंचन किया गया.

बिहार आर्ट थियेटर
बिहार आर्ट थियेटर
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:17 AM IST

पटना: बिहार आर्ट थियेटर में पद्मश्री बंसी कौल को समर्पित 9वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला 2021 का आयोजन किया गया. पांच दिवसीय नाट्य मेले के तीसरे दिन आज मां बेटी अंतरराष्ट्रीय परिषद जनकपुर धाम नेपाल द्वारा वीर बहादुर महतो के निर्देशन में नाटक लत का मंचन किया गया. जिसके माध्यम से युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के प्रेरित किया गया. नाटक के दौरान भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बिहार आर्ट थियेटर में 9वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का शुभारंभ

विद्यार्थियों के जीवन पर है आधारित
लत नाटक विद्यार्थी जीवन में घट रही घटनाओं पर आधारित है. इस नाटक के पात्र बिरजू का जन्म एक छोटे गांव के मध्यम वर्गीय परिवार में होता है. पिता शंभू और माता सुलेखा के दो संतान है. दुलार से पला बिरजू पढ़ने में तेज और आज्ञाकारी लड़का है. मैट्रिक पास होने पर खुशी से घर आकर पास होने की खबर पूरे परिवार को सुनाता है. जिससे सभी का मन गदगद हो जाता है. शहर जाकर इंजीनियरिंग पढ़ने का और घर की गरीबी दूर करने का सपना बिरजू सजोया है. लेकिन घर वाले उसे बाहर भेजना नहीं चाहते थे पर बिरजू शहर पढ़ने जाता है. कॉलेज पहुंच कर देखता है कि वहां लड़के सिगरेट पी रहे हैं. तभी पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी भाग जाते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार आर्ट थियेटर में अंतिम दिन नाटक 'मुद्राराक्षस' का किया गया मंचन

व्यापारी की हत्या कर देता है बिरजू
पुलिस बिरजू को बुलाकर उसकी तलाशी लेती है और समझाती है कि शहर पढ़ने आए हो, नशा मत करना. बिरजू गलत संगत वाले लड़के से दोस्ती होने पर नशा करने लगता है और घर से बार-बार पैसा मंगाता है. जिससे उसके माता-पिता का कर्ज में डूब जाते हैं. पैसे नहीं होने के कारण बिरजू के दोस्त उसे छोड़ कर चले जाते हैं. बिरजू घर पर फोन करके पैसा मांगता है तो पता चलता है कि उसकी मां की तबीयत खराब है. पैसे नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है यह सुनकर बिरजू एक व्यापारी की हत्या कर देता है और पैसा छीन लेता है. पुलिस उसे पकड़ कर जेल में डाल देती है और उसके माता-पिता का सपना चूर-चूर हो जाता है.

पटना: बिहार आर्ट थियेटर में पद्मश्री बंसी कौल को समर्पित 9वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला 2021 का आयोजन किया गया. पांच दिवसीय नाट्य मेले के तीसरे दिन आज मां बेटी अंतरराष्ट्रीय परिषद जनकपुर धाम नेपाल द्वारा वीर बहादुर महतो के निर्देशन में नाटक लत का मंचन किया गया. जिसके माध्यम से युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के प्रेरित किया गया. नाटक के दौरान भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बिहार आर्ट थियेटर में 9वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का शुभारंभ

विद्यार्थियों के जीवन पर है आधारित
लत नाटक विद्यार्थी जीवन में घट रही घटनाओं पर आधारित है. इस नाटक के पात्र बिरजू का जन्म एक छोटे गांव के मध्यम वर्गीय परिवार में होता है. पिता शंभू और माता सुलेखा के दो संतान है. दुलार से पला बिरजू पढ़ने में तेज और आज्ञाकारी लड़का है. मैट्रिक पास होने पर खुशी से घर आकर पास होने की खबर पूरे परिवार को सुनाता है. जिससे सभी का मन गदगद हो जाता है. शहर जाकर इंजीनियरिंग पढ़ने का और घर की गरीबी दूर करने का सपना बिरजू सजोया है. लेकिन घर वाले उसे बाहर भेजना नहीं चाहते थे पर बिरजू शहर पढ़ने जाता है. कॉलेज पहुंच कर देखता है कि वहां लड़के सिगरेट पी रहे हैं. तभी पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी भाग जाते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार आर्ट थियेटर में अंतिम दिन नाटक 'मुद्राराक्षस' का किया गया मंचन

व्यापारी की हत्या कर देता है बिरजू
पुलिस बिरजू को बुलाकर उसकी तलाशी लेती है और समझाती है कि शहर पढ़ने आए हो, नशा मत करना. बिरजू गलत संगत वाले लड़के से दोस्ती होने पर नशा करने लगता है और घर से बार-बार पैसा मंगाता है. जिससे उसके माता-पिता का कर्ज में डूब जाते हैं. पैसे नहीं होने के कारण बिरजू के दोस्त उसे छोड़ कर चले जाते हैं. बिरजू घर पर फोन करके पैसा मांगता है तो पता चलता है कि उसकी मां की तबीयत खराब है. पैसे नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है यह सुनकर बिरजू एक व्यापारी की हत्या कर देता है और पैसा छीन लेता है. पुलिस उसे पकड़ कर जेल में डाल देती है और उसके माता-पिता का सपना चूर-चूर हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.