ETV Bharat / state

बिहटा: किराना दुकानदार से लूट मामले की जांच करने पहुंचे SSP उपेंद्र शर्मा - किराना दुकानदार से लूट

पटना के बिहटा में किराना दुकानदार को गोली मारकर उससे डेढ़ लाख की लूट की वारदात हुई थी. जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पटना पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:41 PM IST

पटना(बिहटा): राजधानी के बिहटा में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. हाल ही में बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट की. इस मामले की जांच के लिए एसएसपी उपेंद्र शर्मा बिहटा पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

इस दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा के साथ पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा भी रहे. दरअसल, बिहटा थानाक्षेत्र के यमुनापुर गांव में बीते देर रात किराना व्यवसायी की बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

पीड़ित से मिलने पहुंचे एसएसपी
यमुनापुर गांव पहुंचकर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने गांव वालों और दुकानदार के परिजनों से गहन पूछताछ की. जिसके बाद वे घायल दुकानदार की स्थिति के जनने के लिए अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद से घायल दुकानदार के परिजनों में दहशत का माहौल है. वहीं इस तरह की घटना के बाद से आसपास गांव में भी सनसनी फैली हुई है.

पुलिस ने दी जानकारी
पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हत्या में मामला लूट का नहीं लग रहा है. घायल दुकानदार को अपराधियों ने 3 गोली मारी थी इसलिए मामला संदेहास्पद है. लूट की होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. वैसे अभी तक घायल दुकानदार को होश नहीं आया है. दुकानदार को होश में आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस हत्या और लूट दोनों को लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

खतरे से बाहर बताया जा रहा किराना दुकानदार
बता दें कि बीती रात घायल दुकानदार धनंजय कुमार बिहटा के राघोपुर स्थित बाजार समिति में बने अपने किराना दुकान से बाइक से अपने घर पररी गांव लौट रहा था, जैसे ही यमुनापुर गांव के पास पहुंचा पहले से घात लगाए 3 तीन संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेरा. बदमाशों ने उसके पास रखे पैसे से भरे बैग और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधी उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसमें धनंजय कुमार को 3 गोली लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है और वो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. फिलहाल, वे बेहोश हैं.

पटना(बिहटा): राजधानी के बिहटा में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. हाल ही में बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट की. इस मामले की जांच के लिए एसएसपी उपेंद्र शर्मा बिहटा पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

इस दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा के साथ पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा भी रहे. दरअसल, बिहटा थानाक्षेत्र के यमुनापुर गांव में बीते देर रात किराना व्यवसायी की बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

पीड़ित से मिलने पहुंचे एसएसपी
यमुनापुर गांव पहुंचकर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने गांव वालों और दुकानदार के परिजनों से गहन पूछताछ की. जिसके बाद वे घायल दुकानदार की स्थिति के जनने के लिए अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद से घायल दुकानदार के परिजनों में दहशत का माहौल है. वहीं इस तरह की घटना के बाद से आसपास गांव में भी सनसनी फैली हुई है.

पुलिस ने दी जानकारी
पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हत्या में मामला लूट का नहीं लग रहा है. घायल दुकानदार को अपराधियों ने 3 गोली मारी थी इसलिए मामला संदेहास्पद है. लूट की होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. वैसे अभी तक घायल दुकानदार को होश नहीं आया है. दुकानदार को होश में आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस हत्या और लूट दोनों को लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

खतरे से बाहर बताया जा रहा किराना दुकानदार
बता दें कि बीती रात घायल दुकानदार धनंजय कुमार बिहटा के राघोपुर स्थित बाजार समिति में बने अपने किराना दुकान से बाइक से अपने घर पररी गांव लौट रहा था, जैसे ही यमुनापुर गांव के पास पहुंचा पहले से घात लगाए 3 तीन संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेरा. बदमाशों ने उसके पास रखे पैसे से भरे बैग और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधी उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसमें धनंजय कुमार को 3 गोली लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है और वो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. फिलहाल, वे बेहोश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.