पटना: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) आज पटना पहुंचे हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ देखी गई. एक्टर ने अपने फैंस से गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ मिलाया. एक्टर बिहार में 2 दिन रहेंगे, इस दौरान वो कई स्वयं सेवी संस्थानों के कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पढ़ें-सोनू सूद से मिले सिवान के चित्रकार अजमेर आलम, आंख बंदकर 5 मिनट में बनाई थी अभिनेता की तस्वीर
दिव्यांग बच्चों से करेंगे मुलाकात: एक्टर सोनू सूद दूसरे की मदद करने में हमेशा आगे रहे हैं. इस बार भी वो बिहार इसी मकसद के साथ आएं हैं. खबर ये भी है कि सोनू सूद इन दो दिनों में कई निजी विद्यालय में भी जाएंगे और दिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो कुछ एनजीओ से भी मिल सकते हैं.
राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक: सोनू सूद ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा की उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में जो जगह खाली हुई है उसे कोई भर नहीं सकता है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे यही प्रार्थना करते हैं. बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है. कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वो लंबे समय से कोमा में थे.
"कोरोना काल में बिहारियों की मदद की थी. आज भी बिहार इसी मकसद से आया हूं. मै चाहता हूं कि यहां के लोगो की और मदद कर सकूं."- सोनू सूद एक्टर