ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन, कई महिला नेत्री पार्टी में शामिल - पटना में सोनिया का जन्मदिन

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 9 दिसंबर को 77 वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पटना के कांग्रेस कार्यालय में भी उनका धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. पढ़ें, विस्तार से.

सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 3:28 PM IST

सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.

पटना: राजधानी पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज केक काटकर सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने केक काटकर सोनिया गांधी की तस्वीर पर लगाया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर कई महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.

"सोनिया गांधी सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही नहीं बल्कि देश की सर्वमान्य नेता हैं. हम सब उनके जन्मदिन को लेकर काफी गौरवान्वित हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनको लंबी आयु दें. वे स्वस्थ रहें और देश की राजनीति को नई दिशा देती रहें."- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
अमित शाह के बिहार दौरे से कोई फायदा नहींः अखिलेश सिंह ने क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात पर कहा कि मीडिया इसे बेवजह राजनीतिक रंग दे रही है. इस बैठक से कुछ मिलने वाला नहीं है. नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे तब भी विशेष राज्य का दर्जा और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करते रहे हैं, लेकिन बिहार को अब तक कुछ भी नहीं मिला है. इस बैठक में यदि अमित शाह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या कोई स्पेशल आर्थिक पैकेज देते हैं तो बिहारियों को इस बैठक से कुछ फायदा होगा. केंद्र की सत्ता से भाजपा की विदाई होने जा रही है. रेवंत रेड्डी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कियाः तेलंगाना के नवनियुक्त सीएम रेवंत रेड्डी के बिहारी डीएनए के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है. कल ही उनकी बात हुई थी. रेवंत रेड्डी ने पूर्व सीएम के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया था, उनका बयान बिहार के बारे में नहीं था. झारखंड में कांग्रेस नेता के घर छापेमारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा विपक्ष के नेताओं के यहां छापेमारी इस सरकार में तो होती ही रही है. अखबार में खबर आ जाने से चीजों की पुष्टि नहीं होती, इनकम टैक्स अपना जब बयान देगी उस आधार पर कुछ कहना चाहिए.
सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
इंडिया गठबंधन में सब ठीक चल रहा हैः इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के प्रति साथियों के मोहभंग के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. 6 तारीख की बैठक में ममता बनर्जी इसलिए नहीं जा पाई क्योंकि उनके परिवार में शादी समारोह था. इसके अलावा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति आई हुई थी. 17 दिसंबर की बैठक के संबंध में जदयू द्वारा यह कहे जाने की इसकी कोई जानकारी नहीं है, इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि समय पर सभी को जानकारी दे दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः 'अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आया, हार पर कांग्रेस करेगी विश्लेषण', अखिलेश सिंह का बयान

इसे भी पढ़ेंः 'आजादी के बाद देश का जो विकास हुआ उसमें पंडित नेहरू की भूमिका काफी अहम'- जयंती पर बोले अखिलेश सिंह

सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.

पटना: राजधानी पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज केक काटकर सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने केक काटकर सोनिया गांधी की तस्वीर पर लगाया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर कई महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.

"सोनिया गांधी सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही नहीं बल्कि देश की सर्वमान्य नेता हैं. हम सब उनके जन्मदिन को लेकर काफी गौरवान्वित हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनको लंबी आयु दें. वे स्वस्थ रहें और देश की राजनीति को नई दिशा देती रहें."- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
अमित शाह के बिहार दौरे से कोई फायदा नहींः अखिलेश सिंह ने क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात पर कहा कि मीडिया इसे बेवजह राजनीतिक रंग दे रही है. इस बैठक से कुछ मिलने वाला नहीं है. नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे तब भी विशेष राज्य का दर्जा और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करते रहे हैं, लेकिन बिहार को अब तक कुछ भी नहीं मिला है. इस बैठक में यदि अमित शाह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या कोई स्पेशल आर्थिक पैकेज देते हैं तो बिहारियों को इस बैठक से कुछ फायदा होगा. केंद्र की सत्ता से भाजपा की विदाई होने जा रही है. रेवंत रेड्डी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कियाः तेलंगाना के नवनियुक्त सीएम रेवंत रेड्डी के बिहारी डीएनए के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है. कल ही उनकी बात हुई थी. रेवंत रेड्डी ने पूर्व सीएम के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया था, उनका बयान बिहार के बारे में नहीं था. झारखंड में कांग्रेस नेता के घर छापेमारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा विपक्ष के नेताओं के यहां छापेमारी इस सरकार में तो होती ही रही है. अखबार में खबर आ जाने से चीजों की पुष्टि नहीं होती, इनकम टैक्स अपना जब बयान देगी उस आधार पर कुछ कहना चाहिए.
सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
इंडिया गठबंधन में सब ठीक चल रहा हैः इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के प्रति साथियों के मोहभंग के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. 6 तारीख की बैठक में ममता बनर्जी इसलिए नहीं जा पाई क्योंकि उनके परिवार में शादी समारोह था. इसके अलावा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति आई हुई थी. 17 दिसंबर की बैठक के संबंध में जदयू द्वारा यह कहे जाने की इसकी कोई जानकारी नहीं है, इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि समय पर सभी को जानकारी दे दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः 'अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आया, हार पर कांग्रेस करेगी विश्लेषण', अखिलेश सिंह का बयान

इसे भी पढ़ेंः 'आजादी के बाद देश का जो विकास हुआ उसमें पंडित नेहरू की भूमिका काफी अहम'- जयंती पर बोले अखिलेश सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.