ETV Bharat / state

मद्य निषेध विभाग में तैनात सिपाही तीन दिनों से लापता, फोन भी बंद, परिजनों को अनहोनी की आशंका - ईटीवी भारत बिहार

मद्य निषेध विभाग पटना में तैनात सिपाही अशुतोष कुमार तीन दिनों से रहस्मय ढंग से लापता है. परिजनों के अनुसार मंगलवार को फोन आने के बाद अशुतोष कुमार किसी व्यक्ति के साथ कार से निकला था तब से घर नहीं आया है, फोन भी बंद बता रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सिपाही अशुतोष कुमार
सिपाही अशुतोष कुमार
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:57 PM IST

पटनाः बिहार के पटना से मद्य निषेध विभाग (Prohibition Department) में तैनात सिपाही के रहस्मय ढंग से लापता होने की खबर आ रही है. मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की पर कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदी (Soldier Missing In Patna) का मामला दर्ज कर सिपाही अशुतोष कुमार की तलाश में जुट गई है. वहीं सिपाही के लापता होने से परिजनों को अनहोनी की आशंका हो रही है. फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः गया में CRPF जवान ने खुद को इंसास राइफल से मारी 3 गोलियां

फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम

मंगलवार को किसी का फोन आया थाः सिपाही अशुतोष कुमार की पत्नी मधु ने बताया कि वह मूल रूप से नावदा समरीगढ़ की रहने वाली है. पति मद्य निषेध विभाग पटना में तैनात थे. इस कारण किराया का मकान लेकर आनंदमय कॉलोनी खोजा इमली फुलवारी शरीफ में परिवार के साथ रहते हैं. पीड़ित पत्नी मधु ने बताया कि मंगलवार को मेरे पति के मोबाइल पर किसी का व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह गाड़ी लेकर आ रहा है और साथ चलने के लिए कहा था.

कॉल करने वाले के साथ गया था सिपाहीः कॉल आने के बाद मेरे पति मंगलवार की सुबह 11 बजे अपना लोकेशन फोन करने वाले को भेज दिया. वह गाड़ी लेकर आया और मेरे पति उसके साथ निकल गये. दिन के 12 से 1 के बीच में उन्होंने अपनी बहन को फोन कर कहा कि हम काम कर घर पहुंच रहे हैं. जब काफी देर तक नहीं आए तब फोन लगाना शुरू किया मगर उनका नम्बर बंद बताया. तब से हम लोग उनको फोन लगा रहे हैं मगर कोई संपर्क नहीं हो रहा है.

'' पटना से सिपाही लापता मामले में पत्नी के आवेदन के आधार पर पुलिस करवाई में जुट गई है. अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस गुमशुदा के मोबाइल के आधार छानबीन कर रही है. जल्द खुलासा हो जाएगा.'' सफीर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

पटनाः बिहार के पटना से मद्य निषेध विभाग (Prohibition Department) में तैनात सिपाही के रहस्मय ढंग से लापता होने की खबर आ रही है. मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की पर कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदी (Soldier Missing In Patna) का मामला दर्ज कर सिपाही अशुतोष कुमार की तलाश में जुट गई है. वहीं सिपाही के लापता होने से परिजनों को अनहोनी की आशंका हो रही है. फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः गया में CRPF जवान ने खुद को इंसास राइफल से मारी 3 गोलियां

फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम

मंगलवार को किसी का फोन आया थाः सिपाही अशुतोष कुमार की पत्नी मधु ने बताया कि वह मूल रूप से नावदा समरीगढ़ की रहने वाली है. पति मद्य निषेध विभाग पटना में तैनात थे. इस कारण किराया का मकान लेकर आनंदमय कॉलोनी खोजा इमली फुलवारी शरीफ में परिवार के साथ रहते हैं. पीड़ित पत्नी मधु ने बताया कि मंगलवार को मेरे पति के मोबाइल पर किसी का व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह गाड़ी लेकर आ रहा है और साथ चलने के लिए कहा था.

कॉल करने वाले के साथ गया था सिपाहीः कॉल आने के बाद मेरे पति मंगलवार की सुबह 11 बजे अपना लोकेशन फोन करने वाले को भेज दिया. वह गाड़ी लेकर आया और मेरे पति उसके साथ निकल गये. दिन के 12 से 1 के बीच में उन्होंने अपनी बहन को फोन कर कहा कि हम काम कर घर पहुंच रहे हैं. जब काफी देर तक नहीं आए तब फोन लगाना शुरू किया मगर उनका नम्बर बंद बताया. तब से हम लोग उनको फोन लगा रहे हैं मगर कोई संपर्क नहीं हो रहा है.

'' पटना से सिपाही लापता मामले में पत्नी के आवेदन के आधार पर पुलिस करवाई में जुट गई है. अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस गुमशुदा के मोबाइल के आधार छानबीन कर रही है. जल्द खुलासा हो जाएगा.'' सफीर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.