ETV Bharat / state

'आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुख्यालय से रखी जा रही नजर', जनसुनवाई कार्यक्रम में बोले मदन सहनी - Patan latest news

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (social welfare Minister Madan Sahni) ने दावा किया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में काफी सुधार हुए हैं. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को आंगनबाड़ी भेजकर शिकायतों की जांच करवाई जा रही है. इन केंद्रों पर मुख्यालय से भी नजर रखी जा रही है.

मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री
मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 2:25 PM IST

पटनाः जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम (JDU Public Hearing Program In Patna) में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद मुख्यालय स्तर से इस पर लगातार नजर रखी जा रही है. वरीय पदाधिकारियों को भी आंगनबाड़ी भेजकर जांच करवाई जा रही है और इसमें काफी सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ेंः जेडीयू की जनसुनवाई कार्यक्रम में बोलीं लेसी सिंह- 'सामुदायिक किचन को लेकर केंद्र सरकार जल्द लेगी फैसला'

'हमलोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के नाश्ते और खाने के मेन्यू में बदलाव किया है. बच्चों को पौष्टिक आहार मिले इसके लिए हर दिन का मेन्यू बदला जा रहा है. अप्रैल-मई से ही इसे लागू कर दिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी, मुख्यालय लेवल से इसकी जांच कर इसमें काफी सुधार लाया गया है. जांच-पड़ताल आगे भी लगातार चलती रहेगी. आप लोग भी चाहें तो जाकर आंगनबाड़ी की स्थिति देख सकते हैं'- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

आपको बता दें कि जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग विभागों के मंत्री जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करते हैं. आज समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतों को सुना और इसे जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया. जेडीयू कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है. काफी हद तक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम (JDU Public Hearing Program In Patna) में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद मुख्यालय स्तर से इस पर लगातार नजर रखी जा रही है. वरीय पदाधिकारियों को भी आंगनबाड़ी भेजकर जांच करवाई जा रही है और इसमें काफी सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ेंः जेडीयू की जनसुनवाई कार्यक्रम में बोलीं लेसी सिंह- 'सामुदायिक किचन को लेकर केंद्र सरकार जल्द लेगी फैसला'

'हमलोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के नाश्ते और खाने के मेन्यू में बदलाव किया है. बच्चों को पौष्टिक आहार मिले इसके लिए हर दिन का मेन्यू बदला जा रहा है. अप्रैल-मई से ही इसे लागू कर दिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी, मुख्यालय लेवल से इसकी जांच कर इसमें काफी सुधार लाया गया है. जांच-पड़ताल आगे भी लगातार चलती रहेगी. आप लोग भी चाहें तो जाकर आंगनबाड़ी की स्थिति देख सकते हैं'- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

आपको बता दें कि जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग विभागों के मंत्री जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करते हैं. आज समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतों को सुना और इसे जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया. जेडीयू कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है. काफी हद तक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.