पटना: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने आम जनता से सामाजिक पहल की अपील की है. रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ विनय बहादुर सिंह ने लोगों से कहा कि आपके घर में अगर कोई पुराने चश्मा रखा हो, जिसका इस्तेमाल नहीं होता हो तो उसे रेड क्रॉस सोसायटी को दान कर दें. सोसायटी उसे ठीक करवाने के बाद एक शिविर लगाकर गरीबों में उसे दान कर देगी.
अंतरराष्ट्रीय डोनेशन संस्था है रेड क्रॉस
चेयरमैन ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एक अंतरराष्ट्रीय डोनेशन संस्था है. जिसकी कोई सरकारी फंडिंग नहीं होती है. यह सरकार के अधीन काम नहीं करती, इसलिए यह पूरी सोसाइटी डोनेशन पर ही आधारित है. इसलिए सोसायटी सामाजिक दान के आधार पर शिविर लगाकर जांच, इलाज और सामान का वितरण करती है.
एक्सपायरी डेट की दवा आ जाने के कारण होती थी मुश्किल
चेयरमैन ने दवाई डोनेशन लेने के बारे में बताया कि कभी-कभी एक्सपायरी डेट की दवा आ जाती थी जिसे पहचानने में मुश्किल होती है. इसी कारण से रेड क्रॉस सोसायटी ने इसे लेना बंद कर दिया है.