पटना: लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के चलते पटना की कई सब्जी मंडी को जिला प्रशासन ने बंद करवा दिया था. अब ये सब्जी मंडी धीरे-धीरे खुलने लगी हैं. जिला प्रशासन की हरी झंडी के बाद कई बड़ी सब्जी मंडी को खोल दिया गया है. लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं.
जिला प्रशासन के आदेश के बाद फिर से खुली सब्जी मंडी में प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है. बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
खोली गई पुनाईचक सब्जी मंडी
पटना के पुनाईचक सब्जी मंडी खोल दी गई है. सब्जी बेचने वाले ठेलों के बीच में दूरी भी बनाई गई है. लेकिन लोग मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं.
- खाजपुरा बेल रोड क्षेत्र में वैसे सब्जी मंडी से लेकर सभी दुकानों को प्रशासन ने बन्द करवा रखा है. लेकिन पुनाईचक सब्जी मंडी खोली गई है. लोग सब्जी मंडी में लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.