पटना: गुरुवार को पटना नगर निगम की ओर से मेडिकल स्टोर और किराना स्टोर के बाहर सोशल डिस्टेंस के जगह चिन्हित किए गए थे. जिसका असर शुक्रवार को राजधानी में देखने को मिल रहा है. दवा की दुकानों पर भी लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के कारण एक-दूसरे के बीच दूरियां बनाते नजर आ रहे हैं.
बाहर फेस कवर करके निकले
बता दें कि खरीदारी करने कुछ लोग ऐसे भी मेडिकल स्टोर पर पहुंच रहे हैं, जो कि लोगों को जागरूक करने के लिए अपना पूरा चेहरा ही कवर कर लिए हैं. वहीं, निलेश पांडे ने कहा कि जागरूक करने के लिए पूरा चेहरा कवर किए हुए यहां मेडिकल दुकान पर दवा खरीदने आए हैं.
साथ ही लोगों को समझा भी रहे हैं कि किस तरह से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है और किस तरह से अगर आप विपरीत परिस्थिति में बाहर निकले हैं, तो किस तरह से फेस कवर करके निकलना है.
ढक लिया पूरा चेहरा
निलेश ने कहा कि हम लगातार टीवी और सोशल मीडिया पर यह चीज देखते हैं कि कोरोना वायरस नाक, कान और यहां तक कि बाल के माध्यम से भी शरीर में प्रवेश कर सकता है. इसीलिए हमने अपना पूरा चेहरा ही ढक लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए इस रूप में मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदने आए हैं.