ETV Bharat / state

अगले 2 साल में बिहारवासियों के घरों में लगेगा स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर - स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर का फायदा

बिहार बिजली विभाग ने अगले 2 सालों में बिहार के डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है.

बिहार बिजली विभाग
बिहार बिजली विभाग
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:36 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशों के बाद ऊर्जा विभाग ने कार्य योजना बना ली है. डेढ़ करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में अगले 2 साल में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिजली कंपनी के कुछ इंजीनियर कोरोना काल के दौरान स्मार्ट मीटर लगाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. कंपनी के आलाअधिकारियों के निर्देश के बावजूद फील्ड में मीटर लगाने वाली फ्रांस की एजेंसी के कर्मियों को जूझना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को अब इस मामले में अगर किसी प्रकार का कोई शिकायत मिलती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि अगले 2 वर्ष में बिहार के सभी बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर मिल जाएगा. वैसे तो देश के कई शहरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. लेकिन बिहार इस मामले में पहला राज्य है, जहां प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जा रहा है.

Bihar
मीटर

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाला बिहार पहला राज्य
बिहार में 1 सितंबर 2019 को अरवल में पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया था. अब तक कुल 60 हजार से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर 2 दर्जन से अधिक के शहरों में लगाया जा चुका है. बिजली कंपनी का मानना है कि कोरोना का कहर अगर नहीं होता तो अब तक 10,00,000 से अधिक उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगा दिए जाते. केंद्र सरकार की एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर बिजली कंपनी मीटर लगा रही है.

Bihar
बिहार बिजली विभाग

उपभोक्ताओं को होगी सहूलियत
बता दें कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी. बिजली बिल जमा करने यह बिल ना मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी. बिल जमा करने से छुटकारा मिलेगा. मीटर बंद चालू करने की सुविधा उपभोक्ताओं को मिलेगी. खपत के अनुसार ही रिचार्ज कराया जा सकता है. बिजली विभाग का मानना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली कंपनी को भी फायदा हो रहा है. दलसिंहसराय में पिछले साल कंपनी को 22 लाख की आमदनी हुई थी. कंपनी का मानना है कि बिहार में मीटर लग जाने पर घाटे में चल रही बिजली कंपनी को मुनाफे में आ जाएगी. जिससे भविष्य में लोगों को और सस्ती बिजली मिल सकती है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशों के बाद ऊर्जा विभाग ने कार्य योजना बना ली है. डेढ़ करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में अगले 2 साल में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिजली कंपनी के कुछ इंजीनियर कोरोना काल के दौरान स्मार्ट मीटर लगाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. कंपनी के आलाअधिकारियों के निर्देश के बावजूद फील्ड में मीटर लगाने वाली फ्रांस की एजेंसी के कर्मियों को जूझना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को अब इस मामले में अगर किसी प्रकार का कोई शिकायत मिलती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि अगले 2 वर्ष में बिहार के सभी बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर मिल जाएगा. वैसे तो देश के कई शहरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. लेकिन बिहार इस मामले में पहला राज्य है, जहां प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जा रहा है.

Bihar
मीटर

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाला बिहार पहला राज्य
बिहार में 1 सितंबर 2019 को अरवल में पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया था. अब तक कुल 60 हजार से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर 2 दर्जन से अधिक के शहरों में लगाया जा चुका है. बिजली कंपनी का मानना है कि कोरोना का कहर अगर नहीं होता तो अब तक 10,00,000 से अधिक उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगा दिए जाते. केंद्र सरकार की एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर बिजली कंपनी मीटर लगा रही है.

Bihar
बिहार बिजली विभाग

उपभोक्ताओं को होगी सहूलियत
बता दें कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी. बिजली बिल जमा करने यह बिल ना मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी. बिल जमा करने से छुटकारा मिलेगा. मीटर बंद चालू करने की सुविधा उपभोक्ताओं को मिलेगी. खपत के अनुसार ही रिचार्ज कराया जा सकता है. बिजली विभाग का मानना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली कंपनी को भी फायदा हो रहा है. दलसिंहसराय में पिछले साल कंपनी को 22 लाख की आमदनी हुई थी. कंपनी का मानना है कि बिहार में मीटर लग जाने पर घाटे में चल रही बिजली कंपनी को मुनाफे में आ जाएगी. जिससे भविष्य में लोगों को और सस्ती बिजली मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.