ETV Bharat / state

पटना: इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय ने मनाया शोक, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - siya community paid tribute to imam hussain

रविवार को इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकलकर नौजर घाट इमामबाड़ा तक गया. जहां उन्होंने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.

इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय ने मनाया शोक समारोह
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:54 PM IST

पटना: प्रदेश में सिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की याद में मातम समारोह मनाया. इस्लाम धर्म की रक्षा की खातिर कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ सहादत दी थी. वहीं अनुयायियों ने इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

इमाम हुसैन को किया गया याद
दरअसल, राजधानी में रविवार को इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकलकर नौजर घाट इमामबाड़ा तक गया. जहां उन्होंने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.

सिया समुदाय ने इमाम हुसैन को किया याद

सिया समुदाय ने मनाया शोक समारोह
समारोह में मौजूद स्थानीय ने बताया कि इस्लाम धर्म के पेगैम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इब्न अली की शहादत को याद किया गया. हजरत इब्न अली मोहर्रम के महीने के 10वें दिन शहीद हुए थे. उन्होंने इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर अपने 72 साथियों के साथ हजरत इमाम कर्बला की जंग में याजीद की सेना के साथ लड़ते-लड़ते शहादत पेश की थी. उन्होंने कहा कि लोगों ने आज नम आंखों से इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को श्रद्धांजलि दी है.

siya community
नम आंखों से दी गई इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि

पटना: प्रदेश में सिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की याद में मातम समारोह मनाया. इस्लाम धर्म की रक्षा की खातिर कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ सहादत दी थी. वहीं अनुयायियों ने इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

इमाम हुसैन को किया गया याद
दरअसल, राजधानी में रविवार को इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकलकर नौजर घाट इमामबाड़ा तक गया. जहां उन्होंने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.

सिया समुदाय ने इमाम हुसैन को किया याद

सिया समुदाय ने मनाया शोक समारोह
समारोह में मौजूद स्थानीय ने बताया कि इस्लाम धर्म के पेगैम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इब्न अली की शहादत को याद किया गया. हजरत इब्न अली मोहर्रम के महीने के 10वें दिन शहीद हुए थे. उन्होंने इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर अपने 72 साथियों के साथ हजरत इमाम कर्बला की जंग में याजीद की सेना के साथ लड़ते-लड़ते शहादत पेश की थी. उन्होंने कहा कि लोगों ने आज नम आंखों से इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को श्रद्धांजलि दी है.

siya community
नम आंखों से दी गई इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि
Intro:आज सिया समुदाय के लोगो ने इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ सहादत दी थी,आज उन्ही के अनुयायियों ने इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को नम आँखों से श्रधांजलि दी।


Body:स्टोरी:-इमाम हुसैन की याद में मातम।
रिपोर्ट:;पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-20-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,इस्लाम धर्म के पेगैम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इब्न अली की सहादत को याद दिलाता है जो मोहर्रम के महीने के 10वे दिन शहीद हुए थे,इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर अपने 72 साथियों के साथ हजरत इमाम कर्बला की जंग में याजीद की सेना के साथ लड़ते लड़ते शहादत पेश की थी।आज सिया समुदाय के लोगो ने नम आँखों से इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को श्रधांजलि दी,और श्रधांजलि के माध्यम से उस जमाने को याद कर कहते है कि जिस तरह से आप इस्लाम धर्म को बचाने के लिये साहस और वीरता से याजीद की सेना को छक्के छुड़ा दिया था शायद उस जमाने मैं हमभी होते तो इस्लाम धर्म के खातिर लड़ते लड़ते अपनी शहादत देते।आज सिया समुदाय के लोगो ने हाय हुसैन का नारा लगाते हुए पटना सिटी के बौली इमामबाड़ा से निकलकर नौजर घाट इमामबाड़ा तक पहुँचे जँहा सभी अक़ीक़दमंड लोगो ने श्रधांजलि दी।
बाईट(शैयद मुजफ्फर रज्जा-बौली इमामबाड़ा)


Conclusion:सिया समुदाय के लोगो ने इस्लाम धर्म के रक्षा के खातिर लड़ते लड़ते अपनी शहादत पेश किया आज उन्ही के याद में सिया समुदाय के लोग नम आँखों से श्रधांजलि पेश की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.