पटनाः कदमकुआं स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में जल्द ही योगा का 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहा है. जिसे हर उम्र के आम लोग भी कर सकते हैं. कॉलेज प्रबंधन इस नए कोर्स को महाविद्यालय में जल्द शुरू कराने को लेकर आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी को पत्र लिखने जा रहा है.
दुनियाभर में लोगों ने योग को अपनाया
आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से योगा दुनिया भर में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है. योगा के फायदे का पूरी दुनिया लोहा मान चुकी है. योगा में पहले से महाविद्यालय में 1 वर्ष का पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू हो चुका है. इस कोर्स में नामांकन कराने के लिए ग्रेजुएट होना और अधिकतम 30 वर्ष की आयु होना अनिवार्य योग्यता है.
कम पढ़े-लिखे भी समझना चाहते हैं योग विज्ञान
ऐसे में कई लोगों का महाविद्यालय पर यह दबाव आ रहा था कि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं. वह भी योग विज्ञान को समझना चाहते हैं. प्राचार्य ने बताया कि योगा में लोगों की बढ़ती हुई दिलचस्पी को देखते हुए और सभी उम्र के लोग योग विज्ञान से लाभान्वित हो. इस उद्देश्य से महाविद्यालय योगा में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने पर विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- रूपेश सिंह के परिजनों से मिले चिराग, कहा- DGP ने नहीं उठाया मेरा फोन
विवि को लिखा जाएगा पत्र
सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने को लेकर प्राचार्य आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय को पत्र भी लिखने जा रहे हैं. चूंकि आयुर्वेद महाविद्यालय आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है. यूनिवर्सिटी में पहले से स्पोर्ट्स का प्रावधान है. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्द ही महाविद्यालय में भी यह कोर्स शुरू हो जाएगा.
20 छात्रों के नामांकन की अनुमति
प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि योगा की पीजी डिप्लोमा कोर्स में अधिकतम 20 छात्रों के ही नामांकन की अनुमति है. वहीं योगा सर्टिफिकेट कोर्स में अधिकतम 60 लोगों को एक बार में प्रशिक्षण देने का प्रावधान है. योगा से किस प्रकार विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है और विभिन्न बीमारियों में कौन से योगासन कारगर होते हैं. इस बात की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए इस महाविद्यालय में यह कोर्स शुरू करने पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: औराई प्रखंड में बंदर के आतंक से लोग परेशान, शिकायत नहीं सुन रहे अधिकारी
नहीं होगी आयु सीमा
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. ना ही कोई विशेष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की अहर्ता है. उन्होंने बताया कि यह कोर्स महाविद्यालय में सुबह के समय में 2 घंटे संचालित किया जाएगा. जिसमें कोई भी नौकरी पेशा वाले लोग या फिर उद्यमी भी शामिल हो सकते हैं.