पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक (Terror of thieves in Patna) बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पटना के रुपशपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बंद फ्लैट का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले के अनुशंधान में जुट गई है. पूरा परिवार उड़ीसा के पुरी भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए थे. चोरों ने करीब छह लाख रुपये की संपत्ति लेकर चोर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : Theft In Patna: पशु एवं मत्स्य विभाग के रिटायर्ड निर्देशक के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवर लेकर चोर फरार
पड़ोसी ने फोन पर दी चोरी की जानकारी: दर्ज प्राथमिकी में अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि दो फरवरी को फ्लैट बंद कर पूरा परिवार उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे. पड़ोसी अनिल यादव ने फोन पर सूचना दी कि आपके फ्लैट का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद अपने रिश्तेदार को फ्लैट देखने के लिए भेजा. जब वह फ्लैट पहुंच तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ था.
"चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जगदेव पथ के लोहिया पथ स्थित आनंद श्री अपार्टमेंट ब्लॉक बी 4 बी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का शिनाख्त किया जा सके." -अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष
गोदरेज का लॉक तोड़कर उड़ाये सामान: उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से फ्लैट का ताला तोड़कर कमरे में घुसकर गोदरेज का लॉक तोड़कर 9 हजार नगद, लैपटॉप, चार पीस मोबाइल, कैमरा व सोने-चांदी का जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए. चोरों ने करीब छह लाख की संपत्ति चोरों ने चोरी कर ले गए है. नगर में लगातार हो रही चोरी, छिनतई, लूट, मोबाइल छीनने व बाइक चोरी की घटना घट रही है, पुलिसिया सुरक्षा व गश्ती पर सवाल खड़ा हो गया है.