ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के अवसर पर भी राबड़ी आवास पर पसरा रहा सन्नाटा, 4 साल पहले मना था पर्व - makar sankranti rabri residence silence

साल के पहले बड़े पर्व के दिन राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. यहां पर पिछले 4 सालों से कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. जबकि लालू की उपस्थिति में यहां हर साल बड़ा आयोजन होता था.

silence on Rabri residence on the occasion of Makar Sankranti in patna
silence on Rabri residence on the occasion of Makar Sankranti in patna
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:15 PM IST

पटना: मकर संक्रांति का पर्व धूम-धाम से प्रदेश भर में मनाया गया. लेकिन इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. जबकि लालू की उपस्थिति में यहां हर साल बड़ा आयोजन होता था. यह लगातार चौथा साल है जब मकर संक्रांति के मौके पर यहां सन्नाटा पसरा रहा और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई भी नजर नहीं आया.

हालांकि तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. उन्होंने राबड़ी देवी से आशिर्वाद लिया और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.

4 साल पहले आखिरी बार मनाया गया था पर्व
बता दें कि 4 साल पहले आखरी बार मकर संक्रांति के दिन राबड़ी आवास के बाहर और अंदर रौनक देखने को मिली थी. उस वक्त बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और जदयू की मिली जुली सरकार थी. तब लालू यादव भी पटना में थे और राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर धूमधाम से मकर संक्रांति का भोज हुआ था. जिसमें जदयू के तमाम नेता, कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री के साथ लालू यादव ने चूड़ा दही भोज किया था.

पेश है रिपोर्ट

राबड़ी देवी ने तमाम बड़े आयोजनों से बना ली है दूरी
जब से लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा हुई और लालू यादव जेल गए. तब से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. अब जबकि लालू यादव पटना में नहीं हैं तो राबड़ी देवी ने भी तमाम बड़े आयोजनों से दूरी बना ली है. इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में मौजूद हैं फिर भी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा रहा.

लालू यादव ने की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भले ही कोई आयोजन नहीं हो रहा है, लेकिन लालू यादव ने खुद ट्वीट करके अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इस दिन अपनी ओर से गरीबों को चूड़ा-दही का भोज कराएं.

पटना: मकर संक्रांति का पर्व धूम-धाम से प्रदेश भर में मनाया गया. लेकिन इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. जबकि लालू की उपस्थिति में यहां हर साल बड़ा आयोजन होता था. यह लगातार चौथा साल है जब मकर संक्रांति के मौके पर यहां सन्नाटा पसरा रहा और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई भी नजर नहीं आया.

हालांकि तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. उन्होंने राबड़ी देवी से आशिर्वाद लिया और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.

4 साल पहले आखिरी बार मनाया गया था पर्व
बता दें कि 4 साल पहले आखरी बार मकर संक्रांति के दिन राबड़ी आवास के बाहर और अंदर रौनक देखने को मिली थी. उस वक्त बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और जदयू की मिली जुली सरकार थी. तब लालू यादव भी पटना में थे और राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर धूमधाम से मकर संक्रांति का भोज हुआ था. जिसमें जदयू के तमाम नेता, कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री के साथ लालू यादव ने चूड़ा दही भोज किया था.

पेश है रिपोर्ट

राबड़ी देवी ने तमाम बड़े आयोजनों से बना ली है दूरी
जब से लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा हुई और लालू यादव जेल गए. तब से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. अब जबकि लालू यादव पटना में नहीं हैं तो राबड़ी देवी ने भी तमाम बड़े आयोजनों से दूरी बना ली है. इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में मौजूद हैं फिर भी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा रहा.

लालू यादव ने की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भले ही कोई आयोजन नहीं हो रहा है, लेकिन लालू यादव ने खुद ट्वीट करके अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इस दिन अपनी ओर से गरीबों को चूड़ा-दही का भोज कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.