पटना: राजधानी में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. लोग पीएम मोदी का समर्थन में घरों ने नहीं निकल रहे हैं. बेली रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां की सारी दुकानें बंद है. कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाजरी का लोग बखूबी पालन कर रहे है.
बता दें कि कोरोना को लेकर लोगों से एहतियात बरतने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए थे. उन्होंने लोगों से 22 मार्च को घर में ही रहने की अपील की थी. निश्चित तौर पर जनता कर्फ्यू को लेकर जो अपील प्रधानमंत्री ने की उसका असर पटना के कई सड़कों पर देखने को मिल रहा है. लोग घर से बहार नहीं निकल रहे हैं. जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री के अपील पर भले ही बिहार में विपक्ष के कुछ नेता विरोध किए थे. लेकिन उनके अपील पर किसी ने पुरजोर विरोध नहीं किया.
पीएम मोदी की अपील
पीएम मोदी ने अपील की थी कि देश में रविवार सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' रहेगा. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि 'जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.
भारत में अब तक 4 मौत
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 329 मामले सामने आए हैं. वहीं, 4 लोगों की मौत हो चुकी है. यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसारता ही जा रहा है. हालातों, को काबू करने की दिशा में और वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जनता कर्फ्यू' का देशवासियों का आह्वान किया है. हालांकि, बिहार में अब तक कोई पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई है.