पटना: राजधानी के पटना साहिब स्थित गुरु गोविंद सिंह महाराज गुरुद्वारा में करतारपुर जालंधर से सिक्ख श्रद्धालु डॉ. गुरुविंदर सिंह समरा ने अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन के लिए आए. उन्होंने गुरुगोविंद सिंह महाराज के दरबार में सोने और हीरे से जड़े मुकुट चढ़ाया.
बेशकीमती मुकुट किया भेंट
मुकुट की कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उनको उपहार स्वरूप सरौपा और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.बताया जाता है कि गुरुद्वारा में मुकुट चढ़ाने वाले संगत डॉ. गुरुविंदर सिंह समरा स्पाइन के डॉक्टर हैं. वह अपने पूरे परिवार के साथ गुरुद्वारा पहुंचे थे.
आभार व्यक्त किया गया
वहीं, इस मौके पर डॉ. गुरुविंदर सिंह ने कहा कि गुरु की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. मेरी सालों से इच्छा थी कि मैं अपनी कमाई से गुरुमहाराज को कुछ अनमोल रत्न हीरे और सोने से बने मुकुट भेंट करुं. वहीं, शनिवार को गुरु महाराज के आशीर्वाद से यह पूरा हो गया है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि यह सराहनीय कदम है.