पटना: लॉकडाउन के दौरान पटना की सड़कों पर लोगों की सहूलियत के लिये तैनात पुलिसकर्मियों को गुरुद्वारा बाल लीला कमिटी के लोगों की तरफ से नाश्ता कराया गया. कमिटी के लोगों ने पुलिसकर्मियों के बीच पानी और नाश्ता का वितरण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को गरमा-गरम चाय भी पिलाया.
गुरुद्वारा बाल लीला के मेंटा सिंह का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी सबसे कठिन ड्यूटी कर रहे हैं. जिस तरह से राजधानी पटना में लॉकडाउन सफल हो रहा है, इसमें पुलिसकर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है. इसीलिए हम लोग पुलिसकर्मियों को सहूलियत दे रहे हैं ताकि वो अपनी ड्यूटी ठीक से निभा सकें.
सुबह-शाम देते हैं नाश्ता और चाय
मेंटा सिंह ने कहा कि पटना सिटी से लेकर दानापुर के बीच में जितने भी पुलिस चेक पोस्ट हैं सभी पर हम लोग लगातार सेवा देते हैं. सुबह-सुबह हम लोग गरम चाय और नाश्ता लेकर पुलिसकर्मियों को पहुंचाते हैं. उसके बाद शाम में भी एक बार राजधानी की सड़कों पर हम नाश्ता और चाय देते हैं. निश्चित तौर पर पंजाबी समुदाय के लोगों द्वारा की जा रही ये पहल पुलिसकर्मियों को अच्छे से ड्यूटी निभाने में मदद करेगी.