ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय और नाश्ता दे रहे गुरुद्वारा बाल लीला के लोग - Patna Police posted in lockdown

मेंटा सिंह ने कहा कि जिस तरह से राजधानी पटना में लॉकडाउन सफल हो रहा है, इसमें पुलिसकर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है. इसीलिए हम लोग पुलिसकर्मियों को सहूलियत दे रहे हैं ताकि वो अपनी ड्यूटी ठीक से निभा सकें.

sikh community distrubutes tea and nacks to patna police
पटना
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:03 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान पटना की सड़कों पर लोगों की सहूलियत के लिये तैनात पुलिसकर्मियों को गुरुद्वारा बाल लीला कमिटी के लोगों की तरफ से नाश्ता कराया गया. कमिटी के लोगों ने पुलिसकर्मियों के बीच पानी और नाश्ता का वितरण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को गरमा-गरम चाय भी पिलाया.

गुरुद्वारा बाल लीला के मेंटा सिंह का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी सबसे कठिन ड्यूटी कर रहे हैं. जिस तरह से राजधानी पटना में लॉकडाउन सफल हो रहा है, इसमें पुलिसकर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है. इसीलिए हम लोग पुलिसकर्मियों को सहूलियत दे रहे हैं ताकि वो अपनी ड्यूटी ठीक से निभा सकें.

sikh community distrubutes tea and nacks to patna police
पुलिसकर्मियों को नाश्ता कराते सिख समुदाय को लेग

सुबह-शाम देते हैं नाश्ता और चाय
मेंटा सिंह ने कहा कि पटना सिटी से लेकर दानापुर के बीच में जितने भी पुलिस चेक पोस्ट हैं सभी पर हम लोग लगातार सेवा देते हैं. सुबह-सुबह हम लोग गरम चाय और नाश्ता लेकर पुलिसकर्मियों को पहुंचाते हैं. उसके बाद शाम में भी एक बार राजधानी की सड़कों पर हम नाश्ता और चाय देते हैं. निश्चित तौर पर पंजाबी समुदाय के लोगों द्वारा की जा रही ये पहल पुलिसकर्मियों को अच्छे से ड्यूटी निभाने में मदद करेगी.

पटना: लॉकडाउन के दौरान पटना की सड़कों पर लोगों की सहूलियत के लिये तैनात पुलिसकर्मियों को गुरुद्वारा बाल लीला कमिटी के लोगों की तरफ से नाश्ता कराया गया. कमिटी के लोगों ने पुलिसकर्मियों के बीच पानी और नाश्ता का वितरण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को गरमा-गरम चाय भी पिलाया.

गुरुद्वारा बाल लीला के मेंटा सिंह का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी सबसे कठिन ड्यूटी कर रहे हैं. जिस तरह से राजधानी पटना में लॉकडाउन सफल हो रहा है, इसमें पुलिसकर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है. इसीलिए हम लोग पुलिसकर्मियों को सहूलियत दे रहे हैं ताकि वो अपनी ड्यूटी ठीक से निभा सकें.

sikh community distrubutes tea and nacks to patna police
पुलिसकर्मियों को नाश्ता कराते सिख समुदाय को लेग

सुबह-शाम देते हैं नाश्ता और चाय
मेंटा सिंह ने कहा कि पटना सिटी से लेकर दानापुर के बीच में जितने भी पुलिस चेक पोस्ट हैं सभी पर हम लोग लगातार सेवा देते हैं. सुबह-सुबह हम लोग गरम चाय और नाश्ता लेकर पुलिसकर्मियों को पहुंचाते हैं. उसके बाद शाम में भी एक बार राजधानी की सड़कों पर हम नाश्ता और चाय देते हैं. निश्चित तौर पर पंजाबी समुदाय के लोगों द्वारा की जा रही ये पहल पुलिसकर्मियों को अच्छे से ड्यूटी निभाने में मदद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.