पटना: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर गुरुवार को रैली का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला किया. वहीं उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कन्हैया कुमार पर विधवा विलाप करने का आरोप लगाया है.
'इस पर किसी तरह का संशय नहीं'
श्याम रजक ने कहा कि संविधान बचाने का जिम्मा 130 करोड़ भारतवासियों का है. बिहार में जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि बिहार विधानसभा ने एनपीआर और एनआरसी को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इस पर किसी तरह का संशय नहीं है.
ये भी पढ़ें: पटना की रैली में बोले कन्हैया- दिल्ली में आग लगा रहे हैं राजनीतिक दल
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से 'संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ' महारैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि आज एक तरफ भगत सिंह और अंबेडकर को मानने वाले लोग हैं, तो दूसरी ओर गोडसे को मानने वाले लोग हैं. इन लोगों ने एक ऐसी टीम बना रखी है जो गोयबल्स को भी फेल कर रही है. इनकी आइटी टीम मोबाइल का इस्तेमाल कर कन्हैया और कामरान को लड़ा रही है.
इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'एनपीआर को 2010 के प्रारूप में ही करवाने का प्रस्ताव पास करवाने से कुछ नहीं होगा. इसका गजट नोटिफिकेशन वापस नहीं हुआ है. हमें किसी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है.