ETV Bharat / state

370 को लेकर सुमो के ट्वीट पर बोले श्याम रजक- संवेदनशील मुद्दों पर नहीं उलझेंगे - patna

जदयू के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जदयू 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दे को टच नहीं करेगी.

श्याम रजक, मंत्री
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 1:17 PM IST

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के ट्वीट के बाद जदयू ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. मंत्री का कहना है कि जदयू को माइंडेट राम मंदिर और 370 के लिए नहीं मिला था जिनको मिला है वो देखें. हम इन मुद्दों में नहीं उलझेंगे.

क्या है सुशील मोदी का ट्वीट
दरअसल, सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी को माइंडेट धारा 370 को हटाने के लिए मिला था, इसलिए सहयोगी दलों से अपील करते हैं कि इसमें साथ दें. लेकिन सुशील मोदी की ट्वीट के जवाब में आज जदयू कोटे से मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जदयू 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दे को टच नहीं करेगी. बीजेपी को करना है तो वह करें. हम लोग विवादित मुद्दे को टच नहीं करेंगे.

श्याम रजक, मंत्री

'बच्चों की मौत पर सरकार मर्माहित है'
चमकी बीमारी पर सरकार का बचाव करते हुए श्याम रजक ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से मर्माहित हैं और समय रहते इसके बचाव का उपाय कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के गायब रहने पर कहा कि कौन कहां हैं, ये हम क्या कहें, यह उनकी पार्टी चिंता करे.

370 मुद्दे पर बीजेपी तटस्थ
मालूम हो कि 370 और राम मंदिर मुद्दे पर जहां बीजेपी तटस्थ है. वहीं, जदयू अपना रुख साफ कर चुकी है कि उन्हें जिसके लिए माइंडेट मिला है, उन्हीं के साथ हैं. कोई भी संवेदनशील मुद्दे के कारण वह विवाद में नहीं पड़ना चाहती.

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के ट्वीट के बाद जदयू ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. मंत्री का कहना है कि जदयू को माइंडेट राम मंदिर और 370 के लिए नहीं मिला था जिनको मिला है वो देखें. हम इन मुद्दों में नहीं उलझेंगे.

क्या है सुशील मोदी का ट्वीट
दरअसल, सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी को माइंडेट धारा 370 को हटाने के लिए मिला था, इसलिए सहयोगी दलों से अपील करते हैं कि इसमें साथ दें. लेकिन सुशील मोदी की ट्वीट के जवाब में आज जदयू कोटे से मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जदयू 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दे को टच नहीं करेगी. बीजेपी को करना है तो वह करें. हम लोग विवादित मुद्दे को टच नहीं करेंगे.

श्याम रजक, मंत्री

'बच्चों की मौत पर सरकार मर्माहित है'
चमकी बीमारी पर सरकार का बचाव करते हुए श्याम रजक ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से मर्माहित हैं और समय रहते इसके बचाव का उपाय कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के गायब रहने पर कहा कि कौन कहां हैं, ये हम क्या कहें, यह उनकी पार्टी चिंता करे.

370 मुद्दे पर बीजेपी तटस्थ
मालूम हो कि 370 और राम मंदिर मुद्दे पर जहां बीजेपी तटस्थ है. वहीं, जदयू अपना रुख साफ कर चुकी है कि उन्हें जिसके लिए माइंडेट मिला है, उन्हीं के साथ हैं. कोई भी संवेदनशील मुद्दे के कारण वह विवाद में नहीं पड़ना चाहती.

Intro: सुशील मोदी के ट्वीट के बाद आरजेडी ने अलग राग अलाप लिया है जेडीयू का कहना है कि जेडीयू को माइंडेड राम मंदिर और 370 के लिए नहीं मिला था जिनको मिला है बो देखे


Body: कल सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी को माइंडेड धारा 370 और को हटाने के लिए मिला था इसलिए सहयोगी दलों से अपील करते हैं कि इसमें साथ दें लेकिन सुशील मोदी की ट्वीट के जवाब में आज जदयू के मंत्री श्याम रजक ने कहा किjdu 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दे को टच नहीं करेगी बीजेपी को करना है तो वह करें हम लोग विवादित मुद्दे को टच नहीं करेंगे चमकी बीमारी पर बचाव करते हुए कहा कि हम लोग पूरी तरह से मर माहित है और समय रहते इसका बचाव का उपाय कर रहे हैं वही तेजस्वी यादव के गांव जाने पर कहा कि कौन जवाब है यह उनकी पार्टी चिंता करें


Conclusion: 370 राम मंदिर मुद्दे पर जहां बीजेपी तटस्थ है वहीं जेडीयू अपना रुख साफ कर चुकी है कि उन्हें जिसके लिए मेंडेड मिला है उन्हीं के साथ है और कोई भी संवेदनशील मुद्दे के कारण वह बिबाद में नहीं पड़ना चाहती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.