ETV Bharat / state

Holi 2023: पटना में होली के त्योहार पर सजा कपड़ों का बाजार, ग्राहक कर रहे जमकर खरीदारी

बिहार में होली (Holi in Bihar) के त्योहार की चारों ओर धूम देखने को मिल रही है. बजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. रंगों के त्योहार के लिए दुकानदार खास चटक रंग के कपड़े लेकर आएं हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में होली की खरीदारी
पटना में होली की खरीदारी
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:42 AM IST

पटना में होली की खरीदारी

पटना: राजधानी पटना में होली को लेकर कपड़ों का बाजार (Clothing Market in Patna) सज गया है. हर साल होली में कपड़ों के बाजार अच्छा का व्यापार होता है. लगन के साथ-साथ लोग होली में भी जमकर खरीदारी करते हैं. रंगो के त्यौहार होली में विशेषकर के लोग नए वस्त्र की खरीदारी करते हैं. अपने बच्चों और सगे संबंधियों के लिए भी खरीदारी की जाती है. जिसको लेकर कपड़ा व्यापारी भी पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. नए डिजाइनर कपड़ों को बाजार में उतारते है जो फैशन के दौर में लोगों को खूब पसंद आता है.

पढ़ें-Holi 2023: पटना वीमेंस कॉलेज में होली मिलन समारोह, लड़कियों ने जमकर खेला रंग-गुलाल

बजारों में शॉपिंग के लिए बढ़ी भीड़: राजधानी का खेतान मार्केट और मंगला बाजार ग्राहकों से भरा पड़ा है. शाम के समय में खासकर के मंगला बाजार मेला जैसा दिखता है. वहीं दिन में तो भीड़ रहती ही है लेकिन होली त्यौहार को लेकर व्यापारी नए-नए डिजाइनर कपड़ों को काउंटर पर लगा रहे हैं. जिस कारण से ग्राहकों की भारी भीड़ पहुंच रही है. हालांकि कपड़ा दुकानदार दीपक कुमार का कहना है कि दो-तीन साल पहले जिस तरह से कपड़ों का बाजार होता था वैसा बाजार अब नहीं रहा. कोरोना संक्रमण काल के बाद से लोगों का बजट बिगड़ गया है जिसके बाद से लोग कम ही खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन की खरीदारी ज्यादातर लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं दुकानदार एमडी अरमान का कहना है कि हम लोग रंगो के त्यौहार होली को लेकर के पहले से पूंजी लगाकर कई तरह के डिजाइनर कपड़ों का कलेक्शन रखे हैं लेकिन ग्राहक दुकानों में कम पहुंच रहे है.

"दो-तीन साल पहले जिस तरह से कपड़ों का बाजार होता था वैसा बाजार अब नहीं रहा. कोरोना संक्रमण काल के बाद से लोगों का बजट बिगड़ गया है. जिसके बाद से लोग कम ही खरीदारी कर रहे हैं. ज्यादातर लोग ऑनलाइन खरीदारी पसंद कर रहे हैं. यह भी वजह है कि लोग मार्केट में पहुंच रहे हैं लेकिन खरीदारी नहीं कर रहे हैं."-दीपक कुमार, दुकानदार

क्या कहते हैं ग्राहक: इस मौके पर बाजार पहुंची ग्राहक निभा कुमारी ने कहा कि होली का त्योहार नए कपड़ों के बिना फीका लगता है. इसलिए पूरे परिवार के लिए कपड़ो की खरीदारी कर हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई का असर तो है लेकिन खुशी पूर्वक पूरे परिवार के संग होली को मनाना है इसलिए जमकर खरीदारी हो रही है. वहीं ग्राहक रानी देवी ने कहा कि महंगाई के बीच त्योहार मनाना बड़ी चुनौती है लेकिन घर परिवार के संग होली का त्योहार मनाना है. होली में नए कपड़ों की ज्यादा डिमांड होती है बच्चे खास करके नया कपड़ा खरीदने के लिए कहते हैं इसलिए आज बाजार पहुंचे हैं और कपड़ों की खरीदारी करेंगे.


"होली का त्योहार नए कपड़ों के बिना फीका लगता है. इसलिए पूरे परिवार के लिए कपड़ो की खरीदारी कर हैं. महंगाई का असर तो है लेकिन खुशी पूर्वक पूरे परिवार के संग होली को मनाना है इसलिए जमकर खरीदारी हो रही है." -निभा देवी, ग्राहक

पटना में होली की खरीदारी

पटना: राजधानी पटना में होली को लेकर कपड़ों का बाजार (Clothing Market in Patna) सज गया है. हर साल होली में कपड़ों के बाजार अच्छा का व्यापार होता है. लगन के साथ-साथ लोग होली में भी जमकर खरीदारी करते हैं. रंगो के त्यौहार होली में विशेषकर के लोग नए वस्त्र की खरीदारी करते हैं. अपने बच्चों और सगे संबंधियों के लिए भी खरीदारी की जाती है. जिसको लेकर कपड़ा व्यापारी भी पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. नए डिजाइनर कपड़ों को बाजार में उतारते है जो फैशन के दौर में लोगों को खूब पसंद आता है.

पढ़ें-Holi 2023: पटना वीमेंस कॉलेज में होली मिलन समारोह, लड़कियों ने जमकर खेला रंग-गुलाल

बजारों में शॉपिंग के लिए बढ़ी भीड़: राजधानी का खेतान मार्केट और मंगला बाजार ग्राहकों से भरा पड़ा है. शाम के समय में खासकर के मंगला बाजार मेला जैसा दिखता है. वहीं दिन में तो भीड़ रहती ही है लेकिन होली त्यौहार को लेकर व्यापारी नए-नए डिजाइनर कपड़ों को काउंटर पर लगा रहे हैं. जिस कारण से ग्राहकों की भारी भीड़ पहुंच रही है. हालांकि कपड़ा दुकानदार दीपक कुमार का कहना है कि दो-तीन साल पहले जिस तरह से कपड़ों का बाजार होता था वैसा बाजार अब नहीं रहा. कोरोना संक्रमण काल के बाद से लोगों का बजट बिगड़ गया है जिसके बाद से लोग कम ही खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन की खरीदारी ज्यादातर लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं दुकानदार एमडी अरमान का कहना है कि हम लोग रंगो के त्यौहार होली को लेकर के पहले से पूंजी लगाकर कई तरह के डिजाइनर कपड़ों का कलेक्शन रखे हैं लेकिन ग्राहक दुकानों में कम पहुंच रहे है.

"दो-तीन साल पहले जिस तरह से कपड़ों का बाजार होता था वैसा बाजार अब नहीं रहा. कोरोना संक्रमण काल के बाद से लोगों का बजट बिगड़ गया है. जिसके बाद से लोग कम ही खरीदारी कर रहे हैं. ज्यादातर लोग ऑनलाइन खरीदारी पसंद कर रहे हैं. यह भी वजह है कि लोग मार्केट में पहुंच रहे हैं लेकिन खरीदारी नहीं कर रहे हैं."-दीपक कुमार, दुकानदार

क्या कहते हैं ग्राहक: इस मौके पर बाजार पहुंची ग्राहक निभा कुमारी ने कहा कि होली का त्योहार नए कपड़ों के बिना फीका लगता है. इसलिए पूरे परिवार के लिए कपड़ो की खरीदारी कर हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई का असर तो है लेकिन खुशी पूर्वक पूरे परिवार के संग होली को मनाना है इसलिए जमकर खरीदारी हो रही है. वहीं ग्राहक रानी देवी ने कहा कि महंगाई के बीच त्योहार मनाना बड़ी चुनौती है लेकिन घर परिवार के संग होली का त्योहार मनाना है. होली में नए कपड़ों की ज्यादा डिमांड होती है बच्चे खास करके नया कपड़ा खरीदने के लिए कहते हैं इसलिए आज बाजार पहुंचे हैं और कपड़ों की खरीदारी करेंगे.


"होली का त्योहार नए कपड़ों के बिना फीका लगता है. इसलिए पूरे परिवार के लिए कपड़ो की खरीदारी कर हैं. महंगाई का असर तो है लेकिन खुशी पूर्वक पूरे परिवार के संग होली को मनाना है इसलिए जमकर खरीदारी हो रही है." -निभा देवी, ग्राहक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.