पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के मसौढ़ी में दुकानदारों पर हो रहे हमले के विरोध में दुकानदार संघ (Shopkeepers Union) ने विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही कर्पूरी चौक पर टायर जलाकर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें: मेडिकल परीक्षा में 40 छात्रों को फेल किये जाने पर प्रदर्शन, दोबारा मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित करने की मांग
मामला मसौढ़ी के कर्पूरी चौक का है. जहां दुकानदारों ने टायर जलाकर मसौढ़ी नौबतपुर मुख्य मार्ग और मसौढ़ी पाली मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. दुकानदार सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मसौढ़ी बाजार में सीसीटीवी लगाने की मांग कर रहे थे. जिससे कि कोई भी घटना कैमरे में कैद हो सके.
ये भी पढ़ें: जलजमाव और गंदगी से नरक बन गया मोतीझील का इलाका, दुकानदारों ने किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दो दिनों पहले एक दुकानदार रामजी साहू के ऊपर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. इसके साथ ही दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की गई थी. जब इससे भी मन नहीं भरा, तो अगल-बगल से जा रहे लोगों के साथ भी मारपीट भी की गई. असामाजिक तत्वों का यह तांडव घंटों चला था लेकिन मसौढ़ी पुलिस ने कोई करवाई नहीं की. आज घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी उपद्रवी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बहरहाल, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी दुकानदार ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस को अपना काम करने के लिए लिखित शिकायत की आवश्यकता होती है. पुलिस ने भीड़ को समझाते हुए कहा कि असमाजिक तत्वों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. वह बगैर डरे अपनी शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज कराएं. जिससे पुलिस निष्पक्ष रूप से पूरे मामले में कार्रवाई कर सके.
'हमलोगों को गुंडा और से प्रताड़ित किया जा रहा है. कृपाल बाबू मसौढ़ी से 5 करोड़ रुपये टैक्स वसूल चुके होंगे. लेकिन मसौढ़ी में एक भी शौचालय की सुविधा नहीं दी गई. साथ ही दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है.' -स्थानीय दुकानदार