ETV Bharat / state

RJD विधायक ने रामविलास और चिराग पासवान को दिया चैलेंज, कहा- सामान्य सीट पर चुनाव लड़कर दिखाएं

126 वां संविधान संशोधन सर्वसम्मति से विधान मंडल से पास हुआ है. इसपर शिवचंद्र राम का कहना है कि आज भी दलितों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. मेरे जैसे लोग तो विधानसभा का कभी मुंह भी नहीं देखते. यदि आरक्षण नहीं मिलता

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 2:28 PM IST

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
पटना से अविनाश की रिपोर्ट

पटना: बिहार विधानमंडल में एक दिवसीय विशेष सत्र में 126 वां संविधान संशोधन विधेयक पास हो चुका है.सभी दलों ने सर्वसम्मति से ही इसे पास कराया. वहीं, आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने कहा किहै यदि यह कानून नहीं रहता, तो मेरे जैसे लोग अभी चुनकर विधानसभा नहीं आते. वहीं, उन्होंने रामविलास पासवान और चिराग पासवान को चुनौती देते हुए कहा कि ये दोनों बार-बार सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ने की बात कहते हैं. सामान्य सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं.

आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान को चुनौती दी है कि दोनों सामान्य सीट से चुनाव लड़ें और जीत कर दिखाएं, तब हम समझेंगे. गौरतलब है कि चिराग पासवान पहले कई बार बोल चुके हैं कि सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ना चाहिए. उसी को लेकर शिवचंद्र राम ने ये चैलेंज दिया है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

'कभी नहीं देख पाता विधानसभा का मुंह'
सोमवार को 126 वां संविधान संशोधन सर्वसम्मति से विधान मंडल से पास हुआ है. इसपर शिवचंद्र राम का कहना है कि आज भी दलितों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. मेरे जैसे लोग तो विधानसभा का कभी मुंह भी नहीं देखते. यदि आरक्षण नहीं मिलता. आरक्षण नहीं रहता, तो इतनी संख्या में दलित विधायक कभी विधानसभा और लोकसभा नहीं पहुंचते.

  • आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा आरक्षण दलितों को अपनी आवाज उठाने के लिए दिया गया है. अब देखना है कि आरजेडी नेता की चुनौती को रामविलास पासवान और चिराग पासवान किस ढंग से लेते हैं. ऐसे रामविलास पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़े थे और राज्यसभा में चुने गए हैं.

पटना: बिहार विधानमंडल में एक दिवसीय विशेष सत्र में 126 वां संविधान संशोधन विधेयक पास हो चुका है.सभी दलों ने सर्वसम्मति से ही इसे पास कराया. वहीं, आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने कहा किहै यदि यह कानून नहीं रहता, तो मेरे जैसे लोग अभी चुनकर विधानसभा नहीं आते. वहीं, उन्होंने रामविलास पासवान और चिराग पासवान को चुनौती देते हुए कहा कि ये दोनों बार-बार सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ने की बात कहते हैं. सामान्य सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं.

आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान को चुनौती दी है कि दोनों सामान्य सीट से चुनाव लड़ें और जीत कर दिखाएं, तब हम समझेंगे. गौरतलब है कि चिराग पासवान पहले कई बार बोल चुके हैं कि सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ना चाहिए. उसी को लेकर शिवचंद्र राम ने ये चैलेंज दिया है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

'कभी नहीं देख पाता विधानसभा का मुंह'
सोमवार को 126 वां संविधान संशोधन सर्वसम्मति से विधान मंडल से पास हुआ है. इसपर शिवचंद्र राम का कहना है कि आज भी दलितों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. मेरे जैसे लोग तो विधानसभा का कभी मुंह भी नहीं देखते. यदि आरक्षण नहीं मिलता. आरक्षण नहीं रहता, तो इतनी संख्या में दलित विधायक कभी विधानसभा और लोकसभा नहीं पहुंचते.

  • आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा आरक्षण दलितों को अपनी आवाज उठाने के लिए दिया गया है. अब देखना है कि आरजेडी नेता की चुनौती को रामविलास पासवान और चिराग पासवान किस ढंग से लेते हैं. ऐसे रामविलास पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़े थे और राज्यसभा में चुने गए हैं.
Intro:पटना-- बिहार विधानमंडल से भी 126 वां संविधान संशोधन पास हो चुका है कल इसके लिए विशेष सत्र बुलाया गया था। सभी दलों ने सर्वसम्मति से ही इसे पास कराया । आरजेडी के शिवचंद्र राम का कहना है यदि यह कानून नहीं रहता तो मेरे जैसे लोग अभी चुनकर विधानसभा नहीं आते । रामविलास पासवान बड़े नेता कहते हैं सामान्य सीट से चुनाव जीतकर दिखा दे। हम उनके बेटे चिराग पासवान को ही चुनौती देते हैं जो बार बार सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ने की बात कहते हैं समान सीट से चुनाव जीतकर दिखाएं ।



Body:आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान को चुनौती दी है कि दोनों सामान्य सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं और जीत कर तब हम समझेंगे । चिराग पासवान पहले कई बार बोल चुके हैं कि सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ना चाहिए उसी को लेकर शिवचंद्र राम का इशारा है । असल में कल 126 वां संविधान संशोधन सर्वसम्मति से विधान मंडल से पास हुआ है और शिवचंद्र राम का कहना है कि आज भी दलितों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है मेरे जैसे लोग तो विधानसभा का कभी मुंह भी नहीं देखते यदि आरक्षण नहीं मिलता। आरक्षण नहीं रहता तो इतनी संख्या में दलित विधायक कभी विधानसभा और लोकसभा नहीं पहुंचते।
बाईट-- शिवचंद्र राम, आरजेडी विधायक


Conclusion:आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा आरक्षण दलितों को अपनी आवाज उठाने के लिए दिया गया है । अब देखना है आरजेडी नेता के चुनौती को रामविलास पासवान और चिराग पासवान किस ढंग से लेते हैं। ऐसे रामविलास पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़े थे और राज्यसभा में चुने गए हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.