ETV Bharat / state

बिहार के मौजूदा हालात को देखते हुए BJP बदल सकती है CM फेस- शिवानंद तिवारी

author img

By

Published : May 20, 2020, 9:13 PM IST

बिहार में कोरोना संकट और बने राजनीतिक हालात के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग देश को चलाते हैं. बिहार की मेहनत के बदौलत ही कई राज्यों की तकदीर बदल गई है. वहीं, पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन कोई नई बात नहीं है. बहुत पहले समय से लोग रोजगार के लिए बाहर जाते रहे हैं.

शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि बिहार में कोरोना महामारी के काल में नीतीश कुमार की कार्यशैली से बिहार के लोगों का भरोसा टूट गया है. क्वारंटाइन सेंटर में रोज मारपीट, भोजन नहीं मिलना लगातार ऐसी खबरों के आने से नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों का भरोसा खो दिया है. मौजूदा कोरोना काल में नीतीश कुमार के कार्यशैली से नीतीश कुमार की जो छवि उभर कर सामने आई है, उससे काफी हद तक संभव है कि बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ना नहीं चाहेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट-1

बिहार में कोरोना संकट और बने राजनीतिक हालात के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग देश को चलाते हैं. बिहार की मेहनत के बदौलत ही कई राज्यों की तकदीर बदल गई है. वहीं, पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन कोई नई बात नहीं है. बहुत पहले समय से लोग रोजगार के लिए बाहर जाते रहे हैं. जो लोग बिहार आ रहे हैं, उनकी समुचित देखरेख की व्यवस्था यहां पर नहीं की गई. सरकार परिस्थिति के अनुसार मजबूत तैयारी करने में पूरी तरह नाकाम रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट-2

'प्रवासी मजदूरों की आवाज बनी आरजेडी'
प्रवासी मजदूरों को बिहार लाने के विपक्ष के दबाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की बात सबसे पहले राजद ने उठाई थी. तेजस्वी यादव ने कहा था कि जो लोग कोटा में फंसे हैं, उन छात्र-छात्राओं को वापस लाया जाए. लेकिन जिस तरीके से अप्रवासी बिहारी मजदूरों को लाने का काम किया गया. और जांच का जो तरीका अख्तियार किया गया उससे एक बात साफ है कि बिहार को लेकर केंद्र और बिहार की सरकार संजीदा रही ही नहीं. यही वजह है कि अप्रवासी बिहारियों के आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में जो इजाफा हुआ है, इसमें सिर्फ बिहार और केंद्र की सरकार दोषी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट-3

'बीजेपी चुनावी चर्चा को दे रही है हवा'
मनरेगा में आम मजदूरों को काम दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी इस योजना को सबसे बेकार योजना कह रहे थे. आज वही योजना गरीबों को काम दे रही है. बिहार में चुनाव के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सुशील मोदी ने डिजिटल माध्यमों से चुनाव की बात कही है. उससे एक बात तो साफ है कि बीजेपी चुनावी चर्चा को अब जगह देना शुरू कर रही है.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि बिहार में कोरोना महामारी के काल में नीतीश कुमार की कार्यशैली से बिहार के लोगों का भरोसा टूट गया है. क्वारंटाइन सेंटर में रोज मारपीट, भोजन नहीं मिलना लगातार ऐसी खबरों के आने से नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों का भरोसा खो दिया है. मौजूदा कोरोना काल में नीतीश कुमार के कार्यशैली से नीतीश कुमार की जो छवि उभर कर सामने आई है, उससे काफी हद तक संभव है कि बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ना नहीं चाहेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट-1

बिहार में कोरोना संकट और बने राजनीतिक हालात के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग देश को चलाते हैं. बिहार की मेहनत के बदौलत ही कई राज्यों की तकदीर बदल गई है. वहीं, पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन कोई नई बात नहीं है. बहुत पहले समय से लोग रोजगार के लिए बाहर जाते रहे हैं. जो लोग बिहार आ रहे हैं, उनकी समुचित देखरेख की व्यवस्था यहां पर नहीं की गई. सरकार परिस्थिति के अनुसार मजबूत तैयारी करने में पूरी तरह नाकाम रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट-2

'प्रवासी मजदूरों की आवाज बनी आरजेडी'
प्रवासी मजदूरों को बिहार लाने के विपक्ष के दबाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की बात सबसे पहले राजद ने उठाई थी. तेजस्वी यादव ने कहा था कि जो लोग कोटा में फंसे हैं, उन छात्र-छात्राओं को वापस लाया जाए. लेकिन जिस तरीके से अप्रवासी बिहारी मजदूरों को लाने का काम किया गया. और जांच का जो तरीका अख्तियार किया गया उससे एक बात साफ है कि बिहार को लेकर केंद्र और बिहार की सरकार संजीदा रही ही नहीं. यही वजह है कि अप्रवासी बिहारियों के आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में जो इजाफा हुआ है, इसमें सिर्फ बिहार और केंद्र की सरकार दोषी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट-3

'बीजेपी चुनावी चर्चा को दे रही है हवा'
मनरेगा में आम मजदूरों को काम दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी इस योजना को सबसे बेकार योजना कह रहे थे. आज वही योजना गरीबों को काम दे रही है. बिहार में चुनाव के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सुशील मोदी ने डिजिटल माध्यमों से चुनाव की बात कही है. उससे एक बात तो साफ है कि बीजेपी चुनावी चर्चा को अब जगह देना शुरू कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.