पटना: पूरे देश में विपक्ष सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध कर रहा है. राजधानी में भी चल रहे विरोध प्रदर्शन में राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा इनकी मंशा पूरी हो गई, तो यह देश कई टुकड़ों में बंट जाएगा.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ देश और समाज का लड़ाई है. बीजेपी सत्ता में रह गई और इसकी मंशा पूरी हो गई, तो यह देश कई टुकड़ों में बंट जाएगा. आजादी के बाद ही कई राज्य अलग होने की मांग कर रहे थे. लेकिन वो आज भी हमारे साथ हैं, तो हमारे संविधान के वजह से ही हैं. इस देश को जोड़ने वाला राष्ट्रवाद का उदय महात्मा गांधी के आने के बाद ही हुआ था.
'इनको संविधान से कोई मतलब नहीं'
राजद नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग कभी आजादी की लड़ाई में शामिल ही नहीं हुए थे. इनको संविधान और लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है. यह लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं, नीतीश कुमार पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: अशोक चौधरी बोले- लालू यादव ने बोलने के अलावा कुछ काम किया होता तो ये दुर्गति नहीं होती
महिलाएं कर रही विरोध
बता दें कि राजधानी के सब्जी बाग में सीएए, एएनआरसी और एनपीआर को लेकर महिलाएं कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं. इनके समर्थन में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार, जाप संरक्षक पप्पू यादव भी संबोधन कर चुके हैं. गुरुवार को राजद नेता शिवानंद तिवारी भी यहां पहुंचे और इनका समर्थन किया.