पटना: क्राइम कंट्रोल (Crime Control) के लिए पुलिस की कोशिश जारी है. इसी के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. दानापुर शाहपुर पुलिस (Shahpur Police) ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे 8 अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- पटना गैंगरेप के आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
सिंकदरपुर निवासी बजरंगी मांझी के घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट मामले में फरार चल रहे खराही टोला रघुरामपुर निवासी संजय राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने मारपीट व हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में फरार चल रहे मनेर के नगमा निवासी महेंद्र राय को गुप्त सूचना के आधार पर बोरिंग रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दाउदपुर निवासी विद्या सागर राय से लाठी डंडों से मारपीट और रामपृत राय की हत्या कर देने के आरोप में पुलिस ने फरार चल रहे मुन्ना कुमार और सतेंद्र राय को दाउदपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
अपराध पर नकेल कसने के लिए राजधानी पटना में पुलिस सक्रिय हो गई है. कई मामलों में नामजद अभियुक्त के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करते हुये आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. रविंद्र कुमार सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि शिवाला चौक पर शराब के नशे में अपराधियों ने काफी हो हल्ला किया था. इसी मामले में चार लोग को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें- पटना : दानापुर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : पटना में बैठकर 'चौरसिया भाई' कर रहे थे 'खेल', IB की सूचना पर ATS ने पकड़ा
यह भी पढ़ें- पटना में 'चोरी वाली रात'! ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात और राशन दुकान से 6 लाख कैश उड़ाए
यह भी पढ़ें- पटना: बिहटा में दवा व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर