पटना: उत्तर प्रदेश के नेता वसीम रिजवी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा ने वसीम रिजवी के बयान से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी का कहना है कि ऐसे बयान की पार्टी भर्त्सना करती है और हम इसे एक सिरे से खारिज करते हैं.
यह भी पढ़ें- मंत्री के भाई के बाद मंत्री पुत्र पर सियासी बवाल, परिषद् में पेपर लहराने लगे प्रेमचंद्र मिश्रा
'वसीम रिजवी का बयान देश को बांटने वाला'
कुरान की आयतों को लेकर उत्तर प्रदेश के नेता वसीम रिजवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसे लेकर सियासी घमासान है. भाजपा ने वसीम रिजवी के बयान को सिरे से खारिज किया है.
'ऐसे बयान से पार्टी का कोई सरोकार नहीं है और वसीम रिजवी का भाजपा से संबंध नहीं है. हम ऐसे बयान की तीखी भर्त्सना करते हैं'-शाहनवाज हुसैन , राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
क्या था मामला ?
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर पवित्र कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग की है. वसीम रिजवी का कहना है कि यह आयते आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं. सैय्यद वसीम रिजवी की इस याचिका और उस पर दिए गए बयानों के बाद से देश भर में हंगामा मचा है. वसीम रिजवी इससे पहले भी कई विवादित फिल्म बना चुके हैं और लगातार विवादित बयान देते रहे हैं लेकिन कुरान पर दिए गए बयान और याचिका के बाद से देश के मुसलमानों के प्रति उनके खिलाफ अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
बंगाल में भाजपा की जीत तय
वहीं, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंगाल में भाजपा की जीत तय है. ममता बनर्जी हताशा और निराशा में प्रधानमंत्री के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही हैं. पश्चिम बंगाल की जनता ने मन बना लिया है और वहां भाजपा की जीत होगी. मैं भी दोबारा वहां चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहा हूं'